राष्ट्रीय एकता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले गोविंद नगर के पहले विधायक शहीद विलायती राम कत्याल को ५अप्रैल १९८९ को।रत्न लाल नगर में पंजाब के कुख्यात आतंकवादियों ने दिन दहाड़े गोलियों से भून कर छलनी कर दिया था तत्कालीन नगर प्रमुख श्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने शहीद विलायती राम कत्याल स्मारक समिति के महासचिव रमेश सिंगवानी की मांग पर शहीद स्थल रतनलाल नगर में उनकी याद कोताजा रखने के लिए शहीद कत्याल की प्रतिमा का पैदस्टल बनवा कर श्रद्धांजलि अर्पित की और तत्कालीन महा पोर स्वर्गीय सरला सिंह ने उनकी प्रतिमा को विधान सभा के अध्यक्ष हरी किशन श्रीवास्तव ने अनावरण किया था। इस संबंध मी लोकप्रिय राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद जी को २१जून को उनके कानपुर आगमन के दौरान मिलने कि अनुमति स्वर्गीय विलायती राम कत्याल स्मारक समिति के पदाधिकारियों ने पत्र भेज कर अनुमति मागी थी परन्तु सिर्फ बी,जे,पी,केजनप्रतिनिडियो को व जिला अध्यक्ष को ही anumatindi गई।ये चिंतनीय है निंदनीय ही है इस संबंध में गत दो वर्ष पूर्व १३अक्टूबर २०१९को मुख्य मंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर ४००१६४१९०३०८९५पर पुनः १३ मई २०२० को जनसुनवाई पोर्टल पर ४००१६४२००१५८०६पर शिकायत दर्ज करवाई परंतु नगर निगम के अधिकारियों ने बिना काम करवाए रिपोर्ट लगा कर।फर्जी शिकायत का निराकरण कर दिया। समिति के महासचिव रमेश सिंह वानी ने बताया कि शहीद विलायती राम कत्याल की प्रतिमा ,पार्क की रेलिंग टूटी फूटी पढ़ी है, रेलिग की रंगाई,पुताई सुंदरीकरण,पेड़ो की कटाई,नामकरण पतथर की रंगाई,सफाई का पत्र महा पूर प्रमिला पांडे को भी दिया परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई,इस संबंध में कई बार जिला अधिकारी को भी पत्र दिय परंतु कोई कार्य नहीं हुआ। आप से अनुरोध है कि २९जुलाई को शहीद विलायती राम कत्याल का जन्म दिवस राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनारहा है से पूर्व टूटी फूटी रेलिंग को ठीक कराने रंगाई पुताई सुंदरीकरण पेड़ो को टहनी की कटाई कराने के बारे देंगे।
2021-06-29