कानपुर l गुरु गोविन्द सिंह जी के चार साहिब की याद में सफ़र ए शहादत कार्यक्रम के अंतर्गत आज 350 बच्चों को इस भयंकर शर्दी में नये सर्दी के कपड़ों का वितरण कर मनाया शहीदी सप्ताह।साथ मे 5 वर्ष से श्री ठाकुर दलीप सिंह की प्रेरणा से सेवा बस्तियो में रोजाना शिक्षा सिलाई,ब्यूटीशियन, कंप्यूटर, व लड़कियों को विशेष रुप से आत्मरक्षा के लिए जूडो कराटे की शिक्षा देने वाली उपकार सेवा समिति ने झुग्गियों के बीच अति गरीब, पूछता नहीं कोई हाल करीबी, उनके भी कोई जज्बात होंगे , शौक हमारे भी लिखने पढ़ने के बड़े हो कुछ अच्छा करने के, कौन दिलासा दे दिल को, सपने हमारे फेल या पास होंगे, अच्छे कब हालात होंगे ध्यान में रखकर उपकार सेवा समिति की ओर से शिक्षा देने वाले 350 बच्चों को इनर सेट,,जैकेट स्वेटर, मोजा, जूते,टोपी, चादर,इत्यादि बच्चों की खुशियां लेने की भरपूर कोशिश की और वे बच्चों की खुशियां लेने में सफल भी हुये। इस पूरे शहीदी सप्ताह में खेलकूद सवाल-जवाब आर्ट कविताएं आज के कंपटीशन करके बच्चों को इनाम भी बांटे गये। कार्यक्रम को सुचारू रूप से उपकार सेवा समिति के सहयोग से चलाया गया इस मौके पर मनमोहन सिंह, रजविंदर कौर,सोना वर्मा, शिखा सोनी,बलजीत कौर, मान कौर, विवेक सर, सुरभि विनीता, सरदार गुरु दयाल सिंह जी ने अपने पिता की याद में उपकार सेवा समिति के सहयोग से किया गया। साथ में मनमोहन सिंह जी ने बच्चों को गर्म दूध भी बांटा इससे बच्चे बहुत ही प्रफुल्लित हुये।
2021-12-29