कानपुर नगर
आज गोविंद नगर विधान सभा के विधायक ने मेट्रो के अंदर नौजवान लड़के लड़कियों को जो iit से चलकर मोतीझील जा रहे थे उनसे मेट्रो के बारे में पूछा। वह सब बच्चे बहुत खुश थे।और मेट्रो के अंदर दोनों हाथ हवा में उछाल कर मोदी जी और योगी जी को बधाई दे रहे थे। विधायक उनसे कहा कि इस मेट्रो में और अधिक क्या सुविधा के सुझाव आपके हैं ? तो उन सुझावों को हम आपसे लेकर, माननीय प्रधानमंत्री जी और माननीय मुख्यमंत्री जी तक पहुंचाएंगे।जवाब में बच्चों ने कहा कि सब कुछ बहुत अच्छा है। हम मोदी जी और योगी जी को बधाई देते है।
विधायक सुरेंद्र मैथानी ने पूरे मेट्रो के अंदर आने जाने वालों, मेट्रो यात्रियों को आज पहले दिन यात्रा करने पर उनको लड्डू खिलाकर-खिलाकर, सबका मुंह मीठा किया।
विधायक ने रावतपुर स्टेशन पर वापसी में उतर के वहां पर उपस्थित स्वच्छता कर्मियों से बातचीत करी, उनका हालचाल पूछा उनका सम्मान किया और उनके रोजगार के बारे में बात की, तो उन्होंने बताया कि हम लोगों को, ₹300 प्रतिदिन के हिसाब से यानी ₹9000 महीना स्वच्छता कार्य हेतु प्राप्त होता है।और मात्र 8 घंटे की ड्यूटी करनी होती है, हम लोग बहुत खुश हैं।
विधायक ने कहा कि मेट्रो के बन जाने से रोजगार के साधन का सर्जन हुआ है, जिससे बहुत सारे कानपुर के नौजवान, लड़के लड़कियों को ,इस मेट्रो के कारण से रोजगार भी प्राप्त होना शुरू हो गया है।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी ,नगर पार्षद दीपक सिंह ,अभिनव दीक्षित, राजा पंडित, मनीष अग्रवाल, श्री राम तिवारी एवं रजत मिश्रा तथा नीरज गुप्ता एवं संतोष सिंह एवं हर्षित चौहान
आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।
2021-12-29