कानपुर नगर
पनकी थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर पुल के नीचे मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश।राहगीरों की माने मृतक की ठंड हुई मौत भीख मांग के करता था अपना जीवन यापन।मौके पर पनकी थाना क्षेत्र के इस्पात नगर चौकी का पुलिस बल मौजूद 2 दिन की हल्की बारिश ने बढ़ाई ठंड।कड़कड़ाती ठंड में सड़क पर जीवन यापन करने वालों के लिए बन रही जानलेवा, जिसकी वजह से ठंड ने एक और ली गरीब की जान ।कड़कड़ाती ठंड में अभी तक नहीं हुई चौराहों और तिराहे पर अलाव की व्यवस्था ।मामला थाना पनकी इंडस्ट्रियल एरिया चौकी का हैं।
2021-12-29