शिवली में सिपाही के पिता से हुई साढ़े तीन लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस व स्वाट टीम जांच में जुटी है। एक दो संदिग्धों से पूछताछ हुई पर अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। वहीं खाली झोला एक नलकूप के पास से मिला है।
जुगराजपुर गांव निवासी शिव शंकर की बेटी मीता कानपुर नगर के ककवन थाने में सिपाही के पद पर कार्यरत है। सोमवार को शिवशंकर अपने साथी संग बाइक से पीएनबी बैंक शिवली से करीब साढ़े तीन लाख रुपये निकालकर झोले में रखकर गांव आ रहे थे। जुगराजपुर जाने वाले मार्ग पर चले थे कि पीछे से आए बाइक सवार दो लुटेरों ने धक्का मारकर नीचे गिरा दिया व नकदी भरा झोला लेकर भाग निकले। मामले में शिवली पुलिस के अलावा स्वाट टीम जांच कर रही है। पुलिस को पता चला है कि लुटेरे नीले रंग की डिस्कवर बाइक से आए थे। वहीं दोनों बदमाश काशीपुर-गहिरा मार्ग से भागे हैं। इसी मार्ग पर सोनू के ट्यूबवेल के गड्ढे के पास झोला मिला है। इससे अंदाजा है कि यहां रुपये जेब में रखने के बाद झोला फेंककर भाग गए। एक दो संदिग्धों से पूछताछ की गई पर कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। वहीं सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से भी खास मदद नहीं मिल सकी है। शिवली कोतवाल मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि बाइक सवार दो अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।