प्रशिक्षण आधीन क्षेत्राधिकारी द्वारा छात्राओं को हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 1076, एवं साइबर अपराधों के बारे में किया गया जागरूक
वहीं यातायात पुलिस के प्रभारी द्वारा छात्रों को यातायात नियमों का पालन करने का पढ़ाया गया पाठ
कानपुर देहात। शुक्रवार को मिशन शक्ति फेज 3 के तहत अकबरपुर कस्बे में छात्राओं को प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे क्षेत्राधिकारी तथा यातायात प्रभारी द्वारा यातायात पुलिस के साथ पंपलेट वितरित करके उन्हें विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्रदान की गई।
बताते चलें कि शुक्रवार को अकबरपुर कस्बे में मिशन शक्ति फेज 3 के तहत जनपद के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के मार्गदर्शन में जनपद में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे क्षेत्राधिकारी, तथा यातायात प्रभारी द्वारा यातायात पुलिस के साथ कस्बा अकबरपुर में छात्राओं को पंपलेट वितरित करके मिशन शक्ति फेज 3 का जहां पाठ पढ़ाया वही प्रशिक्षण आधीन क्षेत्राधिकारी ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबर 1090 ,181, 1076तथा साइबर अपराधों के बारे में जागरूक किया एवं यातायात नियमों का पालन करने के बारे में भी तमाम प्रकार की जानकारियां दी गई।