उपरोक्त युवक शुक्रवार को रसूलाबाद से अहमदाबाद जाने के लिए अकबरपुर कोतवाली के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे खड़े होकर कर रहा था बस का इंतजार
इसी दौरान उपरोक्त युवक को किसी अज्ञात वाहन का लगा जोरदार टक्कर, उपरोक्त युवक हुआ गंभीर रुप से घायल
इसी दौरान अपनी गाड़ी से गुजर रहे इस्पेक्टर विनोद कुमार मिश्रा ने उपरोक्त नजारा देखकर बिना देरी किए हुए खून से लथपथ उपरोक्त युवक को अपनी गोद में उठाकर बैठाया अपनी गाड़ी में
इंस्पेक्टर विनोद कुमार मिश्रा ने उपरोक्त गंभीर रूप से घायल युवक को बड़ी ही तत्परता के साथ उपचार के लिए दाखिल कराया जिला अस्पताल में
इंस्पेक्टर विनोद मिश्रा के उपरोक्त मानवीयता भरे कार्य की अकबरपुर कस्बे में गणमान्य लोगों के बीच जमकर हुई प्रशंसा l
कानपुर देहात। शुक्रवार को रसूलाबाद से अहमदाबाद जाने के लिए निकला एक युवक अकबरपुर कोतवाली के समीप उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया जब वह राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे खड़े होकर अहमदाबाद जाने वाली एक ट्रेवल्स कंपनी की बस के आने का इंतजार कर रहा था।
उपरोक्त हादसा होने के साथ मौके से गुजर रहे इंस्पेक्टर विनोद कुमार मिश्रा ने खून से लथपथ उपरोक्त युवक को अपनी गोदी में उठा कर अपनी गाड़ी में बिठा कर देखते ही देखते जिला अस्पताल ले जाकर के उसे उपचार के लिए भर्ती कराया।
बताते चलें कि जनपद के रसूलाबाद कस्बे का मूल निवासी आलम पुत्र सुल्तान अकबरपुर कोतवाली के पहले बने एक ट्रैवल्स बस के कार्यालय के सामने राष्ट्रीय के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे खड़ा था इसी दौरान उसके किसी अज्ञात वाहन का जोरदार टक्कर लग गया और वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर कर तड़पने लगा इसी दौरान मौके से गुजर रहे अकबरपुर कोतवाली के पूर्व कोतवाल विनोद कुमार मिश्रा ने अपनीदरियादिली का प्रदर्शन करते हुए उपरोक्त आलम को बिना देरी किए हुए अपनी गोदी में उठा कर अपनी गाड़ी में बिठाया तथा उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में ले जाकर के भर्ती ही नहीं कराया बल्कि उसके बेहतरीन उपचार की भी व्यवस्था करवाने के लिए श्री मिश्र काफी देर तक जिला अस्पताल में मौजूद रहे अकबरपुर कोतवाली के पूर्व कोतवाल विनोद कुमार मिश्र की उपरोक्त दरियादिली की चर्चाएं पूरे कस्बे में काफी तेजी के साथ चल रही है वही लोग अकबरपुर कोतवाली के पूर्व कोतवाल के मिलनसार स्वभाव के अलावा उनकी सक्रिय तथा निष्पक्ष कार्यप्रणाली की प्रशंसा भी कर रहे हैं। अकबरपुर कोतवाली के पूर्व कोतवाल ने सड़क दुर्घटना में घायल उपरोक्त युवक के परिजनों को भी घटना के संबंध में सूचना भेजी है। खबर लिखे जाने तक उपरोक्त युवक का जिला अस्पताल में उपचार जारी है l