कानपुर ब्रेकिंग- बार एसोसिएशन के चुनाव के दौरान हुई हवाई फायरिंग में अधिवक्ता को लगी गोली .अधिवक्ता को गंभीर हालत में उर्सला हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती ।शताब्दी गेट के बाहर चुनाव निरस्त होने के बाद अधिवक्ता कर रहे थे लाइसेंसी अपनों से हवाई फायरिंग ।उसी दौरान अधिवक्ता गौतम को लगी गोली। कई थानों की पुलिस फोर्स और आला अधिकारी पहुंचे उर्सला हॉस्पिटल।
2021-12-17