बैंकों में हड़ताल से उपभोक्ता परेशान

कानपुर देहात में दो दिवसीय बैंकों की हड़ताल के के पहले दिन गुरुवार को जिले के लोग परेशान रहे। लेनदेन के लिए आए ग्राहकों को इधर-उधर भटकना पड़ा। एटीएम भी कई जगह बंद रहे और जहां खुले मिले तो वहां कतार लग गई। भीड़ बढ़ने के कारण लोगों को आधा आधा घंटा लाइन में लगने के बाद रुपया मिल सका। वहीं शाम को कई एटीएम में नकदी खत्म हो गई तो लोग निराश हुए।

बैंक यूनियन के आह्वान पर जिले में सेवाएं दे रही भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक आफ इंडिया सहित अन्य बैंक दो दिवसीय हड़ताल के चलते बंद रहीं। इनके बंद रहने से कस्बा अकबरपुर, सिकंदरा, पुखरायां, भोगनीपुर, मूसानगर, गजनेर, रनियां, सरवनखेड़ा, शिवली, झींझक, रसूलाबाद सहित अन्य स्थानों पर स्थित बैंकों में लेनदेन करने आए ग्राहकों को परेशान होना पड़ा। पैसा जमा करने सहित अन्य कार्यों से आए तमाम ग्राहक निराश होकर घर लौट गए तो वहीं कुछ ग्राहक पैसा निकालने के लिए एटीएम पर गए। भीड़ जुटने के कारण कुछ दोपहर तो कुछ दोपहर बाद खाली हो गए, जिसके चलते घंटों लाइन में खड़े रहने वाले लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा। स्थानीय निवासी राम सिंह, कमलेश सिंह, बीरू, सत्येंद्र कुमार, राहुल सिंह आदि ने बताया कि बैंक में मिलने वाली एटीएम आदि सुविधा का शुल्क लिया जाता है। इसके बाद भी हम परेशान होते हैं, यह गलत है। रूरा में कर्मचारियों की हड़ताल के चलते एसबीआइ, उत्तर प्रदेश बड़ौदा बैंक, पीएनबी, बड़ौदा बैंक में ताला बंदी रही, ऐसे में दूरदराज गांवों से आए ग्राहक तालाबंदी देख वापस लौट गए। बैंक बंदी के चलते एटीएम में रुपये निकालने वालों की भीड़ पूरे दिन लगी रही। एलडीएम एसके चौधरी ने बताया कि बैंकों की हड़ताल में पहले दिन लेनदेन प्रभावित रहा है।

आज भी बंद रहेंगे बैंक

आज भी हड़ताल के चलते बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में लोगों को नकदी के लिए परेशान होना पड़ेगा। वहीं शुक्रवार को एटीएम में नकदी मिल सके यह भी मुश्किल काम होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *