विकास नगर केस्को जे०ई० के उत्पीड़न से केस्को सरकारी कर्मचारी ने लगाई फाँसी

विकास नगर केस्को जे०ई० के उत्पीड़न से केस्को सरकारी कर्मचारी ने लगाई फाँसी

मौके पर एसीपी बृजनारायण सिंह व एसओ नवाबगंज सहित भारी फोर्स मौजूद

जे०ई० विकास नगर केस्को दिवाकर सिंह व केस्को बाबू राकेश बाजपेयी पर 306 में एफआईआर दर्ज

कमर्चारी नेता दिनेश सिंह भोले एवं मृतक परिवार को एसीपी बृजनारायण सिंह ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
कानपुर l आज सुबह 7 बजे करीब विकासनगर सबस्टेशन में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी सरकारी केस्को कर्मचारी शांति प्रसाद (58) पुत्र बदलू प्रसाद निवासी 91बी मकड़ी खेड़ा थाना नवाबगंज ने जे०ई० विकास केस्को दिवाकर सिंह के उत्पीड़न से त्रस्त होकर फाँसी लगा जान दे दी।
क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि कुछ महीनों से शांति प्रसाद जे०ई० दिवाकर सिंह से बहुत प्रताड़ित थे वो बार बार कई लोगों को यह बात बता चुके थे कि जे०ई० दिवाकर सिंह द्वारा उनसे यार्ड की घास छिलवाना, जाले साफ कराना, आदि जैसे छोटे छोटे कार्य जो उनकी सर्विस सेवा में नहीं आते थे वो कार्य भी करवा रहे थे यह बात उन्होंने अपनी पत्नी व बच्चों से भी कही थी कल रात शांति प्रसाद बहुत ही तनाव में थे जिसके चलते उन्होंने फाँसी लगाकर जान दे दी।
सूचना मिलते ही कई श्रमिक नेता एवं कर्मचारी केस्को महामंत्री दिनेश सिंह भोले के साथ पीड़ित पक्ष के आवास मकड़ी खेड़ा पहुँचे जहाँ श्रमिक नेताओं ने प्रकरण में एफआईआर दर्ज कराने की मांग एसीपी बृजनारायण सिंह एवं थानाध्यक्ष आशीष द्विवेदी से की ।
एसीपी बृजनारायण सिंह द्वारा श्रमिक नेताओं को आश्वासन दिया गया कि प्रकरण में एफआईआर दर्ज कर जल्द गिरफ्तारी की जाऐगी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *