कानपुर। देश के बड़े शहरों इंदौर जयपुर बनारस मुंबई अजमेर आदि शहरों में खाने-पीने के शौकीन लोगों के लिए अपने 21 कैफे को लोकप्रियता हासिल करवा चुके नगर के युवा दंपति पायल एवं पति प्रखर त्रिपाठी ने शुक्रवार को गोविन्द नगर में अपना 22वां कैफे का शुभारंभ किया।इस अवसर पर पायल ने अपने कैफे को अलग पहचान दिलाने वाले स्लोगन ” मान लो मेरी राय, इश्क से बेहतर चाय-वाय की चाय से शहरवासियों को परिचित कराया। उन्होंने कहा कि हमने कस्टमर्स की ही डिमांड पर इस शहर के लोगों की सुस्ती और चाय की चुस्की के अंदाज को पहचाना और इसी के चलते इस खास खाने पीने के शौकीन मूडी लोगों को इस आउटलेट पर हल्के लजीज व्यंजनों के अलावा चाय और काफी का अलग ही टेस्ट मिलेगा। कैफे का उद्घाटन संचालिका पायल के आइडियल पिता अशोक दीक्षित ने फीता काट कर किया।
2021-12-11