कानपुर l करीब 1 महीने से लटक रहा है तार केस्को से कई बार शिकायत के बाद भी नहीं हुई कोई सुनवाई आपको बताते चलें h1 किदवई नगर गौशाला हमीरपुर रोड केटीएल मोटर्स के बगल की गली में करीब 1 महीने से विद्युत केबिल लटक रही है जिससे आने जाने वाले राहगीरों एवं जिनके घरों के सामने से लटक रही है केबल उनको भी आने जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जरा सी चौक में जा सकती है जान जब हमारे संवाददाता ने स्थानीय निवासियों आफताब आलम- गफूर अहमद- विराज- रुखसाना- अनीता यादव -राजा सिंह-रेशमा आदि से बातचीत की तो बताया कि यह एच 1 किदवई नगर केटीएल मोटर्स के बगल की गली का मामला है जहां पर करीब एक महीने से या विद्युत केबिल ऐसे ही लटकी हुई है जिसमें हम लोगों को काफी समस्याओं का सामना करके निकलना पड़ता है बच्चों को अकेले कहीं बाहर नहीं निकलने देते हैं क्योंकि केबिल में विद्युत रहने का खतरा है और जान भी जाने का खतरा है जिससे हम लोग काफी परेशान हैं जिसकी शिकायत हम सभी क्षेत्रवासियों ने बारा देवी केसा में की है पर कई बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई निष्कर्ष नहीं निकला बस आश्वासन मिल जाता है कि आप जाइए हम सही करवा देंगे और मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की है पर वहां से भी अभी कोई सुनवाई नहीं हुई है हम सभी क्षेत्रवासियों की मांग है कि जल्द से जल्द विद्युत केबिल सही कराई जाए नहीं तो बारादेवी देवी कैसा में हम सभी क्षेत्रवासी धरने पर बैठ जाएंगे।
2021-12-11