शिवराजपुर थाना क्षेत्र के थाथीनिवादा गांव के पास अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार बुजुर्ग साधु को मारी टक्कर साधु की मौके पर ही मौत
कानपुर-आज दिनांक 11-12-21 को अशोका पब्लिक स्कूल के सामने सुबह करीब 7:30 बजे एक साइकिल सवार वृद्ध व्यक्ति जिसकी उम्र करीब 70 वर्ष होगी बिल्हौर की तरफ से शिवराजपुर की तरफ आ रहे थे कि पीछे से आ रहे डंफर नं० RJ-O2 GA-4688 द्वारा टक्कर मार दी जिसको सीएचसी शिवराजपुर पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा व्यक्ति को मृत हो घोषित कर दिया गया डंफर उपरोक्त को कब्जे में लेकर मृतक व्यक्ति का शव वास्ते पोस्टमार्टम हेतु एलएलआर हॉस्पिटल कानपुर नगर रवाना कर दिया गया है अज्ञात व्यक्ति की पहचान कराई जा रही हैं