दयानन्द महिला प्रशिक्षण महाविद्यालय मकरावर्टगंज कानपुर के प्रागंण में पर्यावरण सुरक्षा व प्रदूषण के प्रति जागरूकता विषय पर महाविद्यालय की बी०एड० की छात्राओं द्वारा लघु नाटिका व पोस्टर का प्रस्तुतिकरण किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डा० रत्ना गुप्ता व मुख्य अतिथि दयानन्द हंसमुखी इण्टर कॉलेज की प्राधानाचार्या ममता द्विवेदी द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना की गयी तदुपरान्त प्राचार्या एवं प्रधानाचार्या को उपहार स्वरूप पौधे भेंट किये गये।
तत्पश्चात कार्यक्रम में पर्यावरण बचाओ भविष्य बचाओ, प्रदूषण नही जिन्दगी फैलाओ | पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ व स्वच्छता विषय पर छात्राओं द्वारा लघु नाटिका की प्रस्तुती की गयी। जिसमें महाविद्यालय की रसिका, प्रतिभा, सीमा, रश्मि, नेहा, पूजा, अंजलि, प्रेरणा दीपिका, मोनिका, पूनम, प्रिया आदि छात्राओं ने प्रतिभाग किया रसिका वर्मा द्वारा पेपर लैस कार्य को प्रोत्साहित करते हुए पी०पी०टी० प्रेसेन्टेशन भी किया गया। मानव श्रंखला के माध्यम से बी०एड० छात्राओं ने पर्यावरण सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबदध्ता दर्शायी।कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की छात्राओं रसिका वर्मा व पूजा यादव ने किया।
कार्यक्रम की प्रभारी रहीं डॉ० साधना मिश्रा, डॉ० सरोज पाण्डेय, डॉ० सीमा शर्मा, डॉ० रेखा श्रीवास्तव एवं डॉ० अर्चना सक्सेना द्वारा कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।
2021-12-10