कानपुर-एसीपी अनवरगंज अकमल खान और अनवरगंज इंस्पेक्टर गंगाधर सिंह चौहान की अपराध को रोकने की अनोखी पहल जिसमें एसीपी अनवरगंज अकमल खान और इंस्पेक्टर गंगाधर सिंह चौहान ने मय फोर्स के साथ अनवरगंज थाना क्षेत्र की गलियों एवं सड़कों पर घूम-घूम कर लोगो को अपराध को रोकने के लिए जागरूक किया
एसीपी अकमल खान ने लोगो से बातचीत करते हुए कहा कि यदि आपके क्षेत्र में जुआ, सट्टा, स्मैक, चरस, गांजा जैसे जघन्य अपराध हो रहे हैं तो आप उसको रोकने के लिए पुलिस को सूचना कर सकते हैं बताने वाले का नाम उजागर नही किया जायेगा गोपनीय रखा जाएगा साथ ही एसीपी ने लोगो से ये भी कहा की आप लोग पर्सनली हमारे नंबर 9454401455 पर भी सूचना दे सकते हैंl
2021-12-10