विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस: सरकार पत्रकारों को कोरोना योद्धा मानें, प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगाए जाने की मांग

दुनियाभर में प्रेस परिषदों और उस जैसे मीडिया संगठनों के निकाय प्रेस परिषदों के विश्व संघ (डब्ल्यूएपीसी) ने कोरोना काल में पत्रकारों के लिए आवाज बुलंद की है। उसने सरकारों से कहा है कि वो पत्रकारों को कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ रहे अग्रिम पंक्ति के कर्मियों के रूप में देखें।

डब्ल्यूएपीसी ने की पत्रकारों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना की वैक्सीन लगाए जाने की मांग

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डब्ल्यूएपीसी ने पत्रकारों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना की वैक्सीन लगाए जाने की मांग की। दुनियाभर के प्रमुख पत्रकारों ने विभिन्न देशों की सरकारों से कहा कि वे इस मुश्किल वक्त में पत्रकारों की सहायता के लिये आगे आएं, क्योंकि वे चिकित्सकों और अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों की तरह ही इस संकट से लड़ रहे हैं।

डब्ल्यूएपीसी अध्यक्ष ने कहा- कोरोना महामारी में कई पत्रकारों की जान जा चुकी डब्ल्यूएपीसी अध्यक्ष और नार्थ साइप्रस प्रेस काउंसिल के अध्यक्ष सुले आकरे ने एक वेबिनार में भारत की स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त की। यहां महामारी की पहली और दूसरी लहर के दौरान कई पत्रकारों की जान जा चुकी है।

डब्ल्यूएपीसी ने जान गंवाने वाले सभी पत्रकारों की मौत पर जताया शोक

ऑनलाइन बैठक में एशिया, यूरोप और अफ्रीका से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। डब्ल्यूएपीसी ने महामारी के दौरान जान गंवाने वाले सभी पत्रकारों की मौत पर शोक जताते हुए एक प्रस्ताव भी पारित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *