यूपी में कोरोना वायरस से 288 और लोगों की मृत्यु, 29,192 नए संक्रमित मिले

उत्तर प्रदेश में पिछले 17 दिनों के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या करीब ढाई गुना पहुंच गई है। 15 अप्रैल को प्रदेश में कोरोना संक्रमित 1,29,848 लोग थे। अब इनकी संख्या बढ़कर 2,85,832 हो गई है। यानी प्रदेश में 1.55 लाख मरीज केवल इस बीच बढ़ गए हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 29,192 नए मामले सामने आए हैं। डिस्चार्ज लोगों की संख्या 38,687 है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 288 लोगों की मृत्यु हुई है। रविवार प्रदेश में 2,29,440 सैंपल की जांच हुई है।लखनऊ, प्रयागराज, झांसी, गोरखपुर और चंदौली में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। ज्यादातर मौंतें इन्हीं जिलों में हुई हैं। राजधानी लखनऊ में लगातार सबसे ज्यादा संक्रमित केस मिलने का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में लखनऊ में सबसे ज्यादा 3058 संक्रमित केस मिले हैं, जबकि 26 लोगों की मौत हो गई है। यहां थोड़ी राहत देने वाली खबर यह है कि कुल संक्रमितों से ज्यादा लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चाज हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में लखनऊ में 5,686 लोग कोरोना को मत दे दी है। यहां अब भी 36,384 कोरोना के सक्रिय केस हैं।कोरोना संक्रमण की रफ्तार में थोड़ी गिरावट आने से प्रदेश में कोविड के सक्रिय केस भी कुछ कम हुए हैं। सूबे में अब कोरोना संक्रमण के 2,85,832 सक्रिय केस हैं। इनमें से 2,33,290 होम आइसोलेशन और 8673 मरीज निजी चिकित्सालयों और बाकी सरकारी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। कोरोना को घेरने के लिए सरकार ने कोविड संक्रमितों को तलाशने के साथ उनकी टेस्टिंग पर भी काफी जोर दिया है। बीती 25 अप्रैल को प्रदेश में कुल 1.86 लाख टेस्ट हुए थे। एक मई को सूबे में रिकॉर्ड 2.96 लाख टेस्ट हुए। बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में 2.29 लाख टेस्ट किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *