पुखरायां । भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र में मार्ग दुर्घटना में दो लोग घायल हुए सूचना पर पहुचे एम्बुलेंस ने घायल को पुखरायां सीएचसी लेकर आए जहां पर उपचार किया गया ।हालत गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पताल रिफर किया गया।
मूसानगर थाना क्षेत्र के घार निवासी अनिल कुमार (35) पुत्र राम प्रसाद ,बाइक में सवार होकर पंखा सुधरवाने के लिये पुखरायां आ रहे थे कस्बे के पटेल चौक के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे घायल हो गए , सूचना पर एम्बुलेंस पहुची घायल को पुखरायां सीएचसी लेकर आए जहां पर उपचार किया गया , हालत गभीर होने पर जिला अस्पताल रिफर किया गया । वही पर मूसानगर थाना क्षेत्र के सराय निवासी इरफान ने बताया कि मेरा भाई लुकमान अली (45) पुत्र उस्मान अली बाइक में सवार होकर भोगनीपुर किसी कार्य के लिये आये हुए थे , वापस जाते समय नोनापुर गांव के पास एक कुत्ता बचाने के चक्कर मे बाइक सवार एक ट्रक की चपेट में आ गया जिससे घायल हो गया घायल अवस्था मे पुखरायां सीएचसी लाया गया जहां पर उपचार किया गया हालत गभीर होने पर जिला अस्पताल रिफर किया गया।
2021-06-25