पुखरायां । महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी आगामी 27 जून को पुखरायां इंटर कालेज के मैदान में आगमन पर शुक्रवार को जिला अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह , सदर एसडीएम राजीव राज , एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा , ने तीसरी बार दौरा करते हुए , राष्ट्रपति के कार्यक्रम स्थल और हेलीपेड़ व ऐसी कॉटेज का निरीक्षण किया गया वही पर भोगनीपुर एसडीएम दिपाली भार्गव और भोगनीपुर सीओ प्रभातकुमार भोगनीपुर कोतवाल रामबहादुर पाल से अन्य व्यवस्थाओ की जानकारी किया मौके पर तहसीलदार रामशंकर वर्मा , नायब तहसीलदार मनीष द्विवेदी , नगर पालिका अध्यक्ष सत्य प्रकाश संखवार , नगर पालिका ईओ राम अचल कुरील आदि लोग मौजूद रहे हैं।
2021-06-25