पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश से गंगा में अब उफान आने की स्थिति आ गई है। कानपुर बैराज पर पीछे से आ रहे पानी का इतना दबाव बढ़ गया है कि जलस्तर 112 मीटर को पार कर गया है। गंगा के बढ़ते जलस्तर को लेकर सभी 30 गेट खोले दिये गये है साथ ही गंगा के चेतावनी बिंदु के करीब पहुंचते ही पानी की निकासी भी बढ़ा दी गयी है। गंगा बैराज में बढ़ते जलस्तर को देखते हुये हालही में 1 लाख 41 हजार 766 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था तो वही कल रात एक बार फिर से नरौरा बांध से 83 हजार 118 और हरिद्वार से 29 हजार 799 क्यूसेक पानी छोड़े जाने से कानपुर में गंगा का जलस्तर अब लगातार बढ़ता जा रहा है।
2021-06-25