भोगनीपुर में मारपीट

पुखरायां । भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के आहरोली शेख निवासी , पंकज कुमार पुत्र कुँवरलाल ने बताया कि 20 जून 2021 को शाम को मजदूरी करके अपने आया था । उसी समय घर के पास रहने वाले राजकुमार पुत्र रामबाबू आकर गाली गलौच करने लगे , मना करने पर प्राथी के साथ मारपीट कर दी और बाएं हाथ मे दाँतो से काट लिया , उसी समय उसके पिता रामबाबू व भाई अरुण गए , मारपीट करने लगे , प्राथी किसी तरह जान बचाकर अपने घर मे घुस गया तब जान बची , आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए , प्राथी किसी तरह 21 जून को पुलिस चौकी गया था लेकिन विपक्षी गणों के खिलाफ करवाई नही की गई , अभी तक आरोपी प्रतिदिन गाली गलौच करता है। तथा धमकी देता है। जहां पर भोगनीपुर थाने में तहरीर दी गई , तब रिपोर्ट दर्ज की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *