कुरैशी समाज के उत्पीड़न के विरोध में प्रदर्शन

कानपुर 24 जून कुरैशी समाज के उत्पीड़न के विरोध व फैसल को इंसाफ दिलाने को लेकर उ०प्र० कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के स्टेट कोआर्डिनेटर/मंडल प्रभारी इखलाक अहमद डेविड के नेतृत्व में शहर व ग्रामीण काग्रेंस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम सम्बोधित ज्ञापन दिया।
उ०प्र० कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग का एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी आलोक तिवारी से मिला व बताया कि कुरैशी समाज के उत्पीड़न के विरोध बंद पड़े स्लाटर हाउस को आधुनिक तकनीक के साथ शीघ्र चालू किया जाए तथा जिन जिलों में स्लाटर हाउस नही है उनमें शीघ्र आधुनिक स्लाटर हाउस का निर्माण हो सरकारी स्लाटर हाउस न होने के कारण निजी स्लाटर हाउस स्वामी मनमाने दामों पर छोटे दुकानदारों को मीट बेचते है जिससे मीट महंगाई चरम पर है, उत्तर प्रदेश में सरकार ने मीट बेचने वाले छोटे दुकानदारों के लाइसेंस बनाने व नवीनीकरण की प्रक्रिया को जटिल बना दिया है सरकार द्वारा लाइसेंस बनाने व नवीनीकरण की प्रक्रिया को आसान बनाया जाए, सपा सरकार में बंद हुए कानपुर से लेकर हापुड़ तक प्रदेश भर में बंद पड़े सभी चमड़े के कारखानों को शीघ्र चालू किया जाये चमड़े के कारखानो से व उसके व्यापार से मात्र क़ुरैशी समाज ही नही बल्कि कई दिगर समाज भी जुड़े हैं और चमड़े के गोदामों के बन्द होने से कारोबार से जुड़े लोगो में भी रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है, लाइसेंस मानक से मीट बेचने वालों व निजी स्लेटर हाउस से जीएसटी समेत बिल पर मीट खरीदकर लाने वालों को पुलिस बेवजह परेशान करती है उनसे अवैध रुप से धन की उगाई कर उनका उत्पीड़न करती है उत्तर प्रदेश सरकार को इसे संज्ञान में लेते हुए कुरैशी समाज की मदद के लिए अति शीघ्र एक हेल्पलाइन नंबर जारी करना चाहिए, क़ुरैशी समाज पर लगी रासुका व फर्ज़ी मुकद्दमों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए तथा निर्दोष क़ुरैशी समाज के लोगों पर लगे मुकदमे वापस हो। उन्नाव जिले के थाना कोतवाली बांगरमऊ परिसर में 18 वर्ष के नौजवान सब्ज़ी विक्रेता मोहम्मद फैसल की मार्च 2021 को पीट-पीटकर हत्या की निष्पक्ष जाँच कराकर दोषियों पर रासुका लगाने व मृतक के परिवार के 01 सदस्य को सरकारी नौकरी व पीड़ित परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा उ०प्र० सरकार को करनी चाहिए। उसी से सम्बंधित राज्यपाल के नाम सम्बोधित ज्ञापन अपर नगर मजिस्ट्रेट को दिया अपर नगर मजिस्ट्रेट ने प्रतिनिधि मंडल की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और ज्ञापन को आज ही राजभवन लखनऊ भेजने का भरोसा दिया।
प्रदर्शन व ज्ञापन मे इखलाक अहमद डेविड, तुफैल अहमद खान, मोहम्मद जावेद इदरीसी, शबनम आदिल, मुस्लिम आज़ाद, सलाउद्दीन अहमद, अनुराग पाल, सुजीत यादव, निसार अहमद, मुम्ताज़ अहमद, शोएब अहमद, आदिल कुरैशी, विजय बहादुर, सर्वजीत सिंह रौनक, राजू शाह, रेहान कुरैशी, एजाज़ रशीद, हरीश कटियार, रमा शर्मा, सैफी खान, मंजू मिश्रा आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *