सजेती थाना क्षेत्र के कुरिया गांव के पास आज गुरुवार को बाइक अनियंत्रित होकर गिर जाने से बाइक सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगो ने घायल को इलाज हेतु सीएचसी घाटमपुर भेजा वहा से युवक को जिला अस्पताल कानपुर रेफर किया गया है जानकारी के अनुसार जहानाबाद तेजानगर निवासी अरविंद अपने साथी धर्मराज के साथ हमीरपुर अपने पत्नी लो लेने जा रहा था कि कुरिया गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर गिरने से अरिवंद गम्भीर रूप से घायल हो गया वहीं धर्मराज को चोट नही आई स्थानीय लोगो ने आनन फानन में घायल को सीएचसी घाटमपुर भेजा जहां से उसे जिला अस्पताल कानपुरrefr किया गया
2021-06-24