ग्रीन पार्क स्टेडियम के वैक्सीनेशन सेंटर की व्यवस्थाएं एवं वैक्सीन की उपलब्धता

आज ग्रीन पार्क स्टेडियम के वैक्सीनेशन सेंटर की व्यवस्थाएं एवं वैक्सीन की उपलब्धता,डॉक्टरों एवं मेडिकल स्टाफ का जनता से,समन्वय को विधायक सुरेंद्र मैथानी ने देखा।तथा जनता की कठिनाइयों को, जनता से पूछकर, मौके पर ही उसका समाधान किया।निरीक्षण के दौरान जानकारी में आया कि, वैक्सीनेशन हेतु, 45 वर्ष के ऊपर के लोगों को वैक्सीनेशन हेतु कुछ वैक्सीन की कमी पर सीएमओ को मौके से ही फोन पर दिया निर्देश।विधायक ने, अभिलंब मंगवाई वैक्सीन और लोगों को दिलाई राहत। विधायक ने अपने कार्यकर्ताओं से भी, तथा वहां उपस्थित आम जनता से भी अपील की कि, दिव्यांग भाई एवं अभिभावक श्रेणी के लोगों का वैक्सीनेशन हेतु पहुंचना, कम हो रहा है।अतः ऐसी श्रेणी के लोगों से बात करके एवं उन्हें जागरूक कर,ऐसे श्रेणी के लोगों को भी वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचाएं। विधायक ने सभी लगे हुए बूथों एवं रेस्ट सेंटर तथा वेटिंग सेंटर में जाकर बुजुर्गों से और युवाओं से तथा महिलाओं से, भी मेडिकल स्टाफ के सहयोग एवं उनकी संतुष्टि आदि पर व्यवस्था की जानकारी ली।
विधायक ने धर्म प्रकाश गुप्ता जी द्वारा लगाए गए सेवा शिविर के माध्यम से, व्यकशीनेशन करा चुके लोगों को बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों तथा अन्य भी जरूरतमंद लोगों को बिस्कुट, पानी ,चिप्स ,कुरकुरे तथा लूडो खेलने वाला आदि को वितरित किया।और उनसे कहा कि आप लोग भी अपने क्षेत्र- मोहल्ले में जाकर, लोगों को जागरूक कर,वैक्सीन लगवाने हेतु सेंटर पर भेजें
निरीक्षण में विधायक क्षेत्र प्रधानी के साथ प्रमुख रूप से धर्म प्रकाश गुप्ता एवं डॉ एके कनौजिया एवं डॉक्टर अबू तला एवं डॉ अरुणेंद्र चंदेल एवं डॉ शरद मित्तल एवं स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार वर्मा आदि लोग थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *