पाकिस्तान की जीत पर जश्न का मामला

पाकिस्तान की जीत पर जश्न का मामला: कश्मीरी छात्रों के खिलाफ फोरेंसिक साक्ष्य जुटाएगी पुलिस, परिजनों को पैरवी के लिए वकील की तलाश
आगरा में टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने के आरोपी कश्मीरी छात्रों के खिलाफ पुलिस मजबूत साक्ष्य जुटा रही है। व्हाट्सएप स्टेट्स पर डाले गए वीडियो की सीडी बनाई गई है। वही चैटिंग के स्क्रीन शॉट लिए गए हैं। इनकी सीडी बनाकर फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा। वहीं लैब से यह भी रिपोर्ट ली जाएगी कि व्हाट्सएप का प्रयोग किस आईपी एड्रेस से हुआ। आरबीएस कॉलेज के इंजीनियरिंग संकाय, बिचपुरी के कश्मीरी छात्र अरशीद यूसुफ, इनायत अल्ताफ शेख और शौकत अली गनी ने पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाया। देश विरोधी गतिविधि भी की। उन्होंने व्हाट्सएप पर स्टेटस डाला था। इसमें कश्मीर को अपना देश बताया था। मामला संज्ञान में आने के बाद तीनों छात्रों को कॉलेज प्रबंधन ने निलंबित कर दिया था। मामले में भाजयुमो पदाधिकारी गौरव राजावत ने मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें राजद्रोह, साइबर आतंकवाद सहित अन्य धारा लगाई गईं। आरोपी छात्रों को जेल भेजा जा चुका है।

सीओ लोहामंडी सौरभ सिंह ने बताया कि मुकदमे में ठोस साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। व्हाट्सएप स्टेटस पर डाले गए वीडियो और चैटिंग की सीडी बनवा ली है। इनको फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा। एफएसएल की साइबर यूनिट से रिपोर्ट ली जाएगी कि व्हाट्सएप किस आईपी एड्रेस से चल रहा है। रिपोर्ट जल्द से जल्द मंगाई जाएगी। इसके बाद चार्जशीट लगाई जाएगी। उधर, तीनों छात्रों को जेल की विशेष बैरक में रखा गया है। उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आई है।

जम्मू कश्मीर स्टूडेंट एसोसिएशन आई आगे

जिला जेल में बंद तीनों कश्मीरी छात्रों की पैरवी में जम्मू कश्मीर स्टूडेंट एसोसिएशन आगे आई है। एसोसिएशन छात्रों को माफी देने के लिए पीएम को पत्र भेजेगी। छात्रों के परिजनों ने एसोसिएशन के सदस्यों से मदद मांगी थी। इस पर एसोसिएशन ने दिल्ली की एक संस्था से संपर्क किया। संस्था ने मथुरा के अधिवक्ता से संपर्क कराया। अब अधिवक्ता सोमवार को आगरा आ सकते हैं।

प्रदेश के राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने कहा है कि क्रिकेट मैच में जीत के बाद पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने वाले कश्मीर के छात्रों को निर्दोष बताने वाली महबूबा मुफ्ती का मानसिक संतुलन खराब हो गया है। उन्हें आगरा के मानसिक अस्पताल में इलाज की जरूरत है।

सर्किट हाउस में कश्मीरी छात्र प्रकरण में उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के बयानों के बारे में पूछने पर राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बिना भेदभाव के छात्रों को पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप दे रहे हैं। जम्मू कश्मीर में शांति बहाली हुई है। ऐसे में महबूबा मुफ्ती पाकिस्तान का खुलेआम समर्थन करने वालों के पक्ष में बोल रही हैं। उमर अब्दुल्ला ने भी इन छात्रों का समर्थन किया है। हिंदुस्तान के संसाधनों का उपयोग कर पाकिस्तान के नारे लगाने वाले लोग बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *