घाटमपुर में साढ़ थाना क्षेत्र के गांवों में अवैध खनन करने वाली जेसीबी की आवाज रात के सन्नाटे में दूर-दूर तक सुनाई देती हैं। पर यह आवाज साढ़ पुलिस और खनन विभाग के कानों पर नहीं जा पाती। तभी तो रात जेसीबी लगाकर किए जा रहे अवैध खनन को ग्रामीणों की सूचना पर क्षेत्रीय विधायक सांगा ने एसडीएम नर्वल व खनन निरीक्षक को फोन कर जानकारी दी।
जिसके बाद साढ़ पुलिस खनन स्थल पहुंची और मौके से सिर्फ एक जेसीबी बरामद कर पायी। हालांकि जहां खनन किया जा रहा था वहां पर मजदूरों के माध्यम से खनन की अनुमति भी है। पर माफिया जेसीबी लगाकर खनन करा रहा था। नर्वल एसडीएम अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि साढ़ थाना के पांडु नदी किनारे चिरला गांव में मिट्टी खनन करने की जिलाधिकारी ने 6 अक्टूबर से 6 दिसंबर तक अनुमति दी है।
लेकिन खनन मजदूर लगाकर करनी है पर खनन माफिया जेसीबी लगाकर खनन करा रहा था। जिसे साढ़ पुलिस ने छापा डालकर जेसीबी सीज कर दी थी। खनन करने वाले ने दूसरी जेसीबी मंगाकर फिर काम शुरू किया।
जिसमें विधायक अभिजीत सिंह सांगा द्वारा सूचना मिलते ही रात में साढ़ पुलिस द्वारा छापा डाला गया। मौके पर एक जेसीबी मिली है। साढ़ थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह ने बताया कि एसडीएम के आदेश मिलते ही मौके पर छापा डाला गया। बरामद जेसीबी के सीज की प्रक्रिया की जा रही है।
खनन निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि रविवार को खनन स्थल का निरीक्षक किया है। राजस्व टीम द्वारा स्थल की वास्तविकता की जांच कराकर अवैध खनन भूमि का रकबा व अन्य विधिक कार्रवाई कराई जा रही है। बताया प्राथमिक जांच के मुताबिक भूमिधरी जमीन में मजदूरों से निजी कार्य हेतु का परमीशन लिया गया था। लेकिन जेसीबी मशीन से डम्पर लगाकर अवैध तरीके से खनन किया जा रहा था।
2021-11-01