कानपुर देहात l अखंड भारत के शिल्पी साहस और शौर्य की प्रतिमूर्ति भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146वीं जयंती का आयोजन विकास भवन सभागार कक्ष में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम किया गया, इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण जिलाधिकारी ने किया तत्पश्चात जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी आदि ने माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने विचार सरदार वल्लभ भाई पटेल पर व्यक्त किए। इसी कड़ी में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के व्यक्तित्व की सबसे बड़ी विशेषता थी कि उन्होंने जातिवाद, भाषावाद, क्षेत्रवाद से परे हटकर राष्ट्रीय एकता की बात की। उन्होंने संपूर्ण भारत को एक सूत्र में पिरोने का काम किया विघटनकारी शक्तियों को नकारा उनका व्यक्तित्व आज भी हमें प्रेरित करता है। एक सिविल सेवक के रूप में हमारा दायित्व है कि हम भी अपने मिले दायित्व को पूरी निष्ठा के साथ पूर्ण करें साथ ही अपने जनपद में व्याप्त विषमताओं को समाप्त करते हुए संपूर्ण जनपद को एकता के सूत्र में पिरोयें। जिलाधिकारी ने इस मौके पर कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल एक भारत श्रेष्ठ भारत के मूलाधार थे उन्होंने उन विषमताओं को भरा जो देश की एकता और अखंडता में बाधा पहुंचा रहे थे उनका व्यक्तित्व सदैव हमें यह प्रेरणा देता है कि हम अपने दायित्वों को पूरा करें साथ ही अपने व्यक्तित्व में लचीलापन लाते हुए सरकारी और निजी कार्यों को अलग-अलग तरजीह दें, राष्ट्रीय एकता में हम सब का अमूल्य योगदान होना चाहिए, हम अपने व्यक्तिगत कार्यों को सरकारी कार्यों से अलग करके रखें साथ ही अपने दायित्वों को पूरी लगन के साथ पूरा करें, सरदार पटेल ने अपने देश को बदला हमें अपने दायित्व के तहत मिले क्षेत्राधिकार से समाज में व्यापक परिवर्तन करने की आवश्यकता है यही सरदार वल्लभ भाई पटेल को हमारी सबसे अमूल्य भेंट होगी। वही कार्यक्रम में सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन चरित्र पर चलने हेतु सभी को शपथ दिलाई गई । कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, डीएफओ अनिल कुमार द्विवेदी, सीएमओ डॉक्टर ए के सिंह, पीडी दिनेश कुमार यादव, सीवीओ डॉ0 देवकीनंदन लावनिया, डीएसटी शीश कुमार, जिला सूचना अधिकारी नरेंद्र मोहन, जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक पाण्डेय, जिला सेवायोजन अधिकारी अंजलि शर्मा आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
2021-10-31