कानपुर आज कृष्णा नगर के ब्लॉक नंबर 8 की निवासी श्रीमती कुंती देवी भाटिया का हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया ,स्वर्गीय श्रीमती कुंती देवी भाटिया 78 वर्ष के पुत्रों राजकुमार भाटिया ,अजय भाटिया एवं कमल भाटिया ने अपनी स्वर्गीय माता श्रीमती कुंती देवी भाटिया के द्वारा पूर्व में लिए गए नेत्रदान के संकल्प को पूर्ण कराने हेतु कृष्णा नगर के नेत्रदान प्रेरक एवं पूर्व पार्षद मदन लाल भाटिया से संपर्क किया ,
मदनलाल भाटिया की सूचना पर कानपुर मेडिकल कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं कार्निया ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉक्टर शालिनी मोहन से नेत्रदान कराने हेतु आग्रह किया ,
डॉक्टर शालिनी मोहन की टीम की वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉक्टर स्नेहा राजन एवं डॉक्टर कल्याण ने मृतका स्वर्गीय श्रीमती कुंती देवी भाटिया 78 वर्ष के दोनों कॉर्निया सुरक्षित कर लिए ,जिससे दो लोगों को प्रत्यारोपित कर उनका जीवन रोशन किया जा सकेगा ।
पूर्व पार्षद एवं नेत्रदान प्रेरक मदनलाल भाटिया ने प्रेस बयान में जानकारी देते हुए बताया कि यह कृष्णा नगर क्षेत्र का 181वा नेत्रदान है जिससे अब तक 362 लोगों को नेत्र ज्योति मिल
सकी है ।
उल्लेखनीय है कि पूरे भारतवर्ष में कृष्णा नगर क्षेत्र ही एक ऐसा मोहल्ला है ,जहां से सर्वाधिक नेत्रदान कराए गए हैं इसीलिए कृष्णा नगर क्षेत्र को नेत्रदानियों की नगरी कहा जाता है ।
मदनलाल भाटिया ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि प्रक्रिया बहुत ही सरल एवं पारदर्शी है ,मरणोपरांत नेत्रदान करके दो लोगों का जीवन रोशन किया जा सकता है ।
नेत्रदान के समय स्वर्गीय श्रीमती कुंती भाटिया के तीनों पुत्र राजकुमार भाटिया ,अजय कुमार भाटिया, कमल भाटिया एवं पुत्रवधू संगीता भाटिया, नमिता भाटिया एवं कृष्णा नगर क्षेत्र के श्री अजय भाटिया ,अरुण कुमार भाटिया सुदेश भाटिया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।