कानपुर। महंगाई के विरोध में समाजवादी पार्टी (सपा) की शहर और ग्रामीण जिला कमेटी ने विरोध प्रदर्शन करते हुये धरना दिया। सोमवार को विजयनगर चौराहें पर प्रदर्शन करके भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की। धरने पर बैठे सपाइयों ने कहा कि बहुत हुई महंगाई की मार अब जाये भाजपा सरकार। हाथों में तख्तियां लिए सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा हटाओ के नारे लागये। बढ़ती महंगाई पर काबू पाने के लिए अपील की गयी। आम जनता से आगामी विधानसभा चुनाव में महंगाई से बचने के लिए भाजपा सरकार को हटाने को कहा गया।
समाजवादी पार्टी ने बढ़ती महंगाई को मुद्दा बनाया। पार्टी जिला अध्यक्ष डॉ इमरान ने कहा कि भाजपा सरकार में अब तक कि सबसे ज्यादा महंगाई दर बढ़ी है। पिछले 7 सालों में रसोई गैस का सिलेंडर हो या खाद्य सामग्री सभी के दाम आसमान पर है। रोज कमाने और खाने वालों के सामने पेट भरने के लाले पड़े है। ग्रामीण अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि आत्महत्याओं में इजाफा हुआ है। नौकरी नही मिलने से समाज मे अपराध बढ़ रहा है। युवा और नाबालिग मानसिक तौर पर अवसादग्रस्त हो रहे है। नाही तो रोजगार मिल रहा है और नाही महंगाई से राहत। ऐसे में महंगाई से आम आदमी बदहाल है।
पार्टी नेताओं ने चेतावनी देते हुये कहा कि यदि मंहगाई और बेरोजगारी पर काबू नही पाया गया तो आम जनता के सहयोग से आन्दोलन छेड़ा जाएगा। नेताओ ने कहा कि 8 साल में महंगाई और बेरोजगारी अपने चरम पर है। पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाष मिश्र ने कहा कि शहरवासियों को महंगाई प्रति जागरूक करने का कार्य किया जाएगा। जिससे आगामी चुनाव में भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का कार्य आसान हो सके।
2021-10-25