कानपुर l त्योहार का सीजन आते ही टप्पेबाजों का गैंग सक्रीय हो गया है। जो विभिन्न प्रकार से ठगी कर लोगो को अपना शिकार बनाते हैं। टप्पेबाज महिलाओं को अपना आसन शिकार समझते हैं।बीते गुरुवार सुबह कल्याणपुर क्षेत्र स्थित नमक फैक्ट्री बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम से रुपए निकालने गई महिला को टप्पेबाजों ने बातों में उलझाकर अपना शिकार बना उसका एटीएम कार्ड बदल दिया ।टप्पेबाजों ने दूसरे एटीएम बूथ से जाकर तीन बार में पच्चीस हजार रुपए निकाल लिए। जिसकी शिकायत महिला ने थाने में की है। पुलिस टप्पेबाज युवकों की तलाश कर रही है।
रावतपुर गांव निवासी पीड़िता लालती दुबे ने बताया कि वह अपनी सहेली सरिता पाल के साथ रुपए निकालने नमक फैक्ट्री स्थित बैंक बड़ौदा एटीएम गई थी। जहां रुपए निकालने के दौरान पीछे खड़े युवक ने कहा कि आपका एटीएम कार्ड उल्टा लगा है। सही से एटीएम कार्ड लगाने के नाम पर एटीएम कार्ड बदल लिया। जिसकी जानकारी उन्हें नहीं हो पाई। जिसके बाद युवक वहां से फरार हो गया। युवकों के जाने के बाद कई बार एटीएम से रुपए निकालने का प्रयास किया लेकिन पासवर्ड गलत बताता रहा। वापस घर आने के बाद मोबाइल पर उन्हें तीन बार में पच्चीस हजार रुपए निकालने का मैसेज आया। जिसके बाद वह अपने पति अजय दुबे को लेकर बैंक पहुंची। बदले एटीएम को ध्यान से देखने पर पता चला कि एटीएम किसी संतोष कुमार नाम के युवक का है। तब जाकर अपने साथ हुई ठगी की जानकारी हो पाई।