आज गोविंद नगर के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने उत्तर प्रदेश के डिप्टी चीफ मिनिस्टर डॉक्टर दिनेश शर्मा जी से कानपुर के सर्किट हाउस में वार्ता की।
डॉ दिनेश शर्मा हमीरपुर के दौरे से लौटकर लखनऊ जाते समय सर्किट हाउस में अल्पविराम पर थे।
विधायक ने डॉक्टर दिनेश जी से कहा कि,मेरे द्वारा स्वीकृत कराए गए दादा नगर समानांतर पुल की सारी प्रक्रिया पूर्ण हो गई है और वह शासन स्तर पर लंबित है उसे अविलंब जनहित में निर्देश करके पुल के शिलान्यास को कराकर,उक्त कार्य को प्रारंभ कराया जाय। जनहित में हमारी विधानसभा को, जाम मुक्त विधानसभा के मिशन के रूप में,आगे बढ़ाने में,अपना आशीर्वाद दें।
विधायक ने कहा कि साथ ही गोविंदपुरी एलिवेटेड पुल जिसका एस्टीमेट शासन में पहुंच चुका है, उसकी भी अविलंब स्वीकृति करा कर शिलान्यास एवं कार्य प्रारंभ करने का मार्ग प्रशस्त कराएं।
विधायक ने कहा कि हमारे विधानसभा अंतर्गत बड़ी-बड़ी 11 सड़कों पर प्रस्ताव शासन में स्वीकृत होकर लंबित है। कृपया उसको भी अभिलंब पैसा मुक्त कराकर, टेंडर प्रक्रिया में डलवा कर, कार्य प्रारंभ कराने में अपना आशीर्वाद दें।
डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि यह सभी कार्य अभिलंब शासन स्तर से पूर्ण करा दिया जाएगा।जिससे कार्य भी अभिलंब प्रारंभ हो सके।
2021-10-22