कानपुर । आज अधिवक्ता भानुप्रताप सिंह , विनय गुप्ता आदि ने कानपुर प्रेसक्लब में वार्ता करते हुए बताया कि गत 13 अक्टूबर 21 को एक मज़दूर के आकस्मिक निधन की सूचना मंत्री जी को देने गए थे जिससे उस गरीब को प्रशासन से मदद हो सके। दुर्भाग्य से मंत्री जी जा चुके थे। वहां उपस्थित वार्ड 95के पार्षद प्रशांत शुक्ल अपने सहयोगियों रजत जायसवाल, मधुर पांडे, व प्रत्यूष मिश्रा के साथ मिलकर गाली गलौज शुरू कर मारपीट शुरू कर दिया। प्रशांत मारते हुए कह रहा था कि मैं पार्षद हूँ, मेरे पास आना चाहिए था , मंत्री के पास क्यों आए। इसके बाद उन्होंने थाना नौबस्ता में झूठा मुकदमा लिखा दिया। अब रोज धमकी भी दी जा रही है।
ये सभी लोग आतंक के पर्याय बने हुए हैं, सत्ता पार्टी के नाम पर वसूली व जमीन पर कब्ज़ा करना ही इनका मुख्य धंधा है।
प्रशासन से हम लोगों की मांग है कि प्रशान्त व उनके सहयोगियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाय व हमारे मुकदमे की निष्पक्ष जांच की जय।
2021-10-20