विपरीत परिस्थितियों में भी सेवा कर रहे हैं विक्रमादित्य

नवभारत निमार्ण ट्रस्ट के अध्यक्ष विक्रमादित्य नारायण सिंह एंव उनकी टीम इस महामारी में सेवा कार्य मे हमेसा की तरह लगी हुई है । नवभारत निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष विक्रमादित्य नारायण सिंह ने बताया कि वे अपनी टीम के साथ 24 घंटे सेवा में जुटे हुए हैं और अब राष्ट्रीय सेवा योजना NSS एंव नवभारत निर्माण ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क ऑक्सीजन लेवल चेकप के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पे भी उनकी टीम मौजूद रह रही है सेवा कार्य मे ही हेल्पलाइन नम्बर पे करन त्रिपाठी अविचल जी का फोन आया जो कि गोरखपुर विश्विद्यालय के छात्र हैं उन्होंने बताया कि घोसकम्पनी चौराहे पे अर्ध नग्न हालत में एक लड़का है जोकि मानशिक रूप से ठीक नही है और उसका पूरा पैर सड़ गया है मक्खियां लग रही हैं । नवभारत निर्माण ट्रस्ट की टीम मौके पे पहुँची तब तक वो लड़का वहां से कही और जा चुका था नवभारत निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष विक्रमादित्य नारायण सिंह के साथ समाजसेवी सचिन गुप्ता अगल बगल के रास्तों पे उसे ढूंढे रेती चौराहे से बेतिहाता खोजा और रास्ते मे उस लड़के की तश्वीर दिखाते हुए और अपना नम्बर देते हुए सबको आए आज के दिन सुबह फोन आया लगभग 6 बजे की वो लड़का दिखा है,चल नही पा रहा है विक्रमादित्य तुरन्त पहुँचे लड़के को खाने को दिया लड़का अर्ध नग्न हालत में था उसे कपड़े पहनाएं फिर जिला अस्पताल में एडमिट किया जहां लड़का भर्ती है उसका इलाज होरहा है । ऑक्सीजन लेववल चेकप के लिए NSS राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी कु० प्रीती ने बताया – कार्यकर्तओं को घर पे भी आप बुला के अपना ऑक्सीज लेवल निःशुल्क चेक करवा सकते हैं । इसके लिए आर०एन०सेवा संस्था और सामुदायिक विकास समिति भी सेवा कार्य मे लगी हुई है ।इसके अलावा मुहीम घँटी बजाओ के तहत गोरखपुर सहित महाराज गंज,बस्ती,देवरिय,कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर व सभी नजदीक के जिलों से गोरखपुर में एडमिट होने के लिए आने वाले सभी पेशेंट को हॉस्पिटल में खाली बेड़ो की जानकारी दिलवाया जा रहा था,पेसेंट या आइसोलेट लोगो तक दवा और खाना पहुँचाना ,जानवरो का भी ख्याल रखना, मुहीम स्वर्ग रथ फ्री ऑटो अम्बुलेंस चलवाया जा रहा है जिसके तहत गरीब मृतक पेसेंट को निःशुल्क समशान पहुचाया जा रहा है ,मुहीम संजीवनी फ्री ऑक्सीन सुरु करवाया गया जिसके तहत उन मरीजो को जा के निःशुल्क ऑक्सीजन लगाया जारहा है जिनको अचानक से सांस लेने में दिक्क्क्त महसूस हो या जिनका सिलेंडर खतम हो गया हो ।चयनित मेम्बर्स जो निःशुल्क जांच कर रहे हैं उनके नाम- विक्रमादित्य नारायण सिंह, आदर्श सिंह,कम्पनी सचीव रागिनी गुप्ता,अमित चौधरी,विकास गुप्ता ,कहकशां सिद्दकी,आकाश कुमार,अविचल त्रिपाठी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *