मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देश के क्रम में मण्डलायुक्त कानपुर द्वारा आज दिनांक 08.06.2021 को कानपुर नगर के मा0 जनप्रतिनिधि गणों के साथ वर्चुअली संवाद स्थापित कर उनके द्वारा दिये गये सुझाव पर हर संभव अनुपालन किये जाने का आश्वासन दिया गया। आज के इस वर्चुअल संवाद में श्रीमती नीलिमा कटियार, मा0 मंत्री उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी, श्री सत्यदेव पचैरी मा0 सांसद, श्री देवेन्द्र सिंह भोले मा0 सांसद, श्री सुरेन्द्र मैथानी मा0 विधायक, श्री भगवती प्रसाद सागर मा0 विधायक, श्री अभिजीत सिंह सांगा मा0 विधायक, श्री महेशचन्द्र त्रिवेदी मा0 विधायक, श्री उपेन्द्र पासवान मा0 विधायक, श्री अरुण पाठक मा0 विधायक एवं श्री सलिश विशनोई मा0 विधायक वर्चुअली लिंकअप रहे। श्री सतीश महाना मा0 मंत्री औद्योगिक विकास जी से मुख्यालय से बाहर रहने के कारण संवाद स्थापित नही किया जा सका। इस वर्चुअली संवाद में पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, जिलाधिकारी, पुलिस आयुक्त कानपुर नगर, नगर आयुक्त, पुलिस अधीक्षक, कानपुर आउटर, मुख्य चिकित्साधिकारी भी वर्चुअली लिंक अप रहे।
बैठक में श्रीमती नीलिमा कटियार द्वारा शहर में नालो की सफाई, प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में पर्यटन स्थल विकसित करने, ग्रीन पार्क की तर्ज पर अन्य स्थलों पर टीकाकरण अभियान संचालित करने, टीकाकरण हेतु वृहद जन जागरुकता अभियान चलाने , वैक्सीनेटर्स की संख्या बढ़ाये जाने व दीपावली तक निःशुल्क राशन प्रदान किये जाने की मा0 प्रधानमंत्री जी की घोषणा के क्रम में सभी राशन की दुकानों पर इस आशय का बैनर लगाये जाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।
मा0 सांसद श्री सत्यदेव पचैरी जी द्वारा सभी सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का सत्यापन कराकर पैरा मेडिकल स्टाफ, दवाईयों की उपलब्धता व अन्य आवश्यक आधारभूत सुविधाओं की व्यवस्था करने, हैलट अस्पताल की जांच, प्राइवेट अस्पतालों में अवस्थापनागत सुविधाओं की उपलब्धता, ओवर चार्जिंग, स्मार्ट सिटी के कार्यो को त्वरित गति से आगे बढ़ाने व पनकी में स्थापित कूड़ा निस्तारण प्लान्ट को क्रियाशील किये जाने के सम्बन्ध में अपेक्षा की गयी।
मा0 सांसद श्री देवेन्द्र सिंह भोले जी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन हेतु लोगो को जागरुक किये जाने, सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर डाॅक्टर्स की उपलब्धता सुनिश्चित करने, घाटमपुर क्षेत्र में लोगो को निर्धारित मात्रा में राशन प्राप्त होने तथा कमेटी बनाकर राशन वितरण किये जाने, घाटमपुर-नर्वल व छांजा में गेहूं क्रय केन्द्रों की जांच कराये जाने का मामला संज्ञान में लाया गया।
मा0 विधायक श्री सुरेन्द्र मैथानी जी द्वारा कानपुर नगर में लगाये जा रहे आॅक्सीजन प्लान्ट की जानकारी देने, गरीब बस्तियों में वैक्सीनेशन किये जाने, के0डी0ए0 बोर्ड की बैठक कराने, मामा तालाब की सफाई कराने, पक्का तालाब को पर्यटन हेतु विकसित करने, पेयजल समस्या से अवगत कराया गया।
मा0 विधायक श्री भगवती प्रसाद सागर जी द्वारा क्षेत्र के जर्जर आर्युवेदिक अस्पताल की मरम्मत कराये जाने, मैनावती खड़ेश्वर मार्ग को ठीक कराने, न्यायिक क्षेत्र अधिकार माती, अटल आवासीय विद्यालय गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर बल प्रदान किया गया।
मा0 विधायक श्री अभिजीत सिंह सांगा जी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में सैनेटाइजर मशीन खरीेदे जाने, वर्षा से पूर्व गेहू क्रय किये जाने, प्राइवेट स्कूलों से सम्बन्धित अभिभावकों की समस्या हेतु नोडल अधिकारी नामित किये जाने, भीतरगांव विकास खण्ड में पानी की टंकी निर्माण में जांच कराने, नहरों में टेल पर पानी पहुँचने व पाडु नदी की सफाई का मामला उठाया गया।
मा0 विधायक श्री महेश चन्द्र त्रिवेदी जी द्वारा जागेश्वर अस्पताल में इन्फ्रास्ट्रेक्चर विकसित करने, किदवई नगर विधान सभा क्षेत्र में नालो की सफाई, रिबोर एवं हैण्डपम्पों को ठीक कराने व पेयजल की समस्या को ठीक कराये जाने की आवश्यकता पर बल दिया गया।
मा0 विधायक श्री उपेन्द्र पासवान जी द्वारा पी0सी0एफ0 केन्द्रों में बोरे की समस्या, गेहू खरीद केन्द्रों में खरीद क्षमता बढ़ाये जाने, घाटमपुर विधान सभा क्षेत्र में अभियान चलाकर हैण्डपम्पों को रिबोर कराये जाने, घाटमपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के नाम पर धन वसूली की शिकायत की गयी।
मा0 विधायक श्री अरुण पाठक जी द्वारा छांजा गेहू क्रय केन्द्र की समस्या, कोविड महामारी के दौरान सम्बद्ध किये गये होम्योपैथिक डाॅक्टरों के उनके कार्यक्षेत्र हेतु अवमुक्त किये जाने, ब्लैक फंगस रोगियों के सम्बन्ध में अद्यतन जानकारी प्रदान करने, केस्को द्वारा बिल भुगतान न होने पर बिजली काटने, घाटमपुर तहसील में मोंरग के अवैद्य भण्डारण, ग्रामीण क्षेत्रों में रिबोर कराये गये हैण्ड पम्पों की तकनीकी जांच कराने का मामला उठाया गया।
मण्डलायुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि मा0 जनप्रतिनिधि गणों से प्रत्येक माह द्वितीय मंगलवार को पूर्वान्ह 10ः00 से 12ः00 बजे के बीच इसी प्रकार की वर्चुअल संवाद नियमित आयोजित की जाती रहेगी, जिसके माध्यम से मा0 जनप्रतिनिधि गणों से प्राप्त सुझावों/शिकायतों पर यथोचित कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। सभी मा0 जनप्रतिनिधि गणों द्वारा मण्डलायुक्त द्वारा प्रारम्भ किये गये इस प्रकार के वर्चुअली संवाद की सराहना की गयी। मण्डलायुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि आगे की बैठकों में इस संवाद में केस्को, जल निगम, खाद्य एवं रसद विभाग, लो0नि0वि0, सिचाई, नलकूप आदि विभाग के अधिकारियों को भी जोड़ा जायेगा।
(डा0 राज शेखर)
आयुक्त, कानपुर मण्डल
2021-06-08