गोविंद नगर विधानसभा अंतर्गत,बर्रा निवासी मनीष गुप्ता जी की हत्या पर हम सब की संवेदना है।

कानपुर l गोविंद नगर विधानसभा अंतर्गत,बर्रा निवासी मनीष गुप्ता जी की हत्या पर हम सब की संवेदना है।
विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि मैं उस परिवार का गार्जियन हूं,और नैतिक कर्तव्य के आधार पर,मनीष गुप्ता जी की तेहरवीं के पहले पहले, 13 दिन के अन्दर ही,अपने सभी वादों को,योगी जी ने पूरा किया।आज मीनाक्षी गुप्ता,स्व. मनीष जी की पत्नी को,केडीए में जॉइनिंग भी करा दी गई।
विधायक ने कहा कि, चाहे 40 लाख की आर्थिक सहायता देने का विषय हो या जांच ट्रांसफर या अपराधियों को पकड़ कर कड़ी कार्रवाई करने का या नियुक्ति पत्र देने का या नौकरी को ज्वाइन कराने का,सभी वादों को, माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने समयबद्ध पूर्ण कर दिया और आज उनकी पत्नी मीनाक्षी गुप्ता जी को केडीए में ओएसडी अधिकारी के रूप में नौकरी में ज्वाइन भी करा दिया। माननीय योगी जी की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है,यह हमारी सरकार और पार्टी का चरित्र है।
विधायक ने कहा कि लाशों पर राजनीति करने के लिए,उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और सपा के लोग झुंड के रूप में निकल पड़े हैं।और लोगों को भ्रमित करने का असफल प्रयास कर रहे हैं। मा. योगी जी की सरकार ने जीरो टॉलरेंस की नीति पर,अपराध और कानून व्यवस्था को लेकर,लोगों के बीच विश्वास अर्जित करवाया है,और उसी विश्वास के आधार पर, हमारी सरकार चल रही है,जिसका यह प्रमाण है।और ऐसी किसी भी प्रकार की घटना पर, किसी भी स्तर का, कितना भी प्रभावशाली, कोई भी व्यक्ति होगा, कानून अपना काम, निष्पक्षता के आधार पर,कढ़ाई के साथ करेगा,यह सरकार ने बहुत स्पष्ट संदेश उत्तर प्रदेश में दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *