जिलाधिकारी अपडेट 11 अक्टूबर 2021 कानपुर नगर। जिलाधिकारी कानपुर नगर श्री विशाख जी द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की ।जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में स्थापित प्राथमिक विद्यालयों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जाना है, जिसके लिए प्रथम फेस में जनपद के प्रत्येक विकासखंड में 20 -20 विद्यालयों का चयन मॉडर्न स्कूल की जिम्मेदारी एबीएसए, एडीओ पंचायत एवं बीडीओ को दी गई है। जायेगा ,इन विद्यालयों का चयन करने इसकी जिम्मेदारी ग्राम प्रधान , ग्राम पंचायत सचिव, प्रधानाचार्य को दी है। प्रत्येक मॉडल स्कूल में हैंड वॉश सुविधा चिल्ड्रन फ्रेंडली शौचालय, खेल का मैदान एवं स्मार्ट क्लास इत्यादि एनालिसिस कर स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विद्यालय को मॉडर्न विद्यालय बनाने के रूप में चयनित विद्यालयों के अध्यापकों की यूनिसेफ से ट्रेनिंग भी करवाई जायेगी । जिलाधिकारी ने कहा समस्त चयनित विद्यालयों में कायाकल्प योजना के अंतर्गत कार्य कराया जायेगा, इसमें जो भी निर्माण कार्य कराया जाए वह प्रत्येक स्थिति में गुणवत्तापूर्ण हो । उन्होंने कहा कि विद्यालयों में बालक बालिकाओं के लिए अगल अगल शौचालय हो, उनके हाथ धोने की प्रॉपर व्यवस्था की जाए, विद्यालय के मुख्य द्वार से बरामदे तक इंटरलॉकिंग रहे, विद्यालय में प्ले ग्राउंड हो जिसमें बच्चों के लिए झूले आदि भी व्यवस्था की जाए , विद्यालय का वातवरण बेहतर होइस बात का विशेष ध्यान रखा जाए ।उक्त किए जाने वाले कार्य 15 दिनों में समीक्षा वह स्वयं करेंगे । बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नगर डॉक्टर महेंद्र कुमार , बेसिक शिक्षा अधिकारी कानपुर नगर समेत समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
2021-10-11