भारतवर्ष में बिठूर ऐतिहासिक, पौराणिक और पर्यटन की दृष्टिकोण से एक अत्यंत महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल है

भारतवर्ष में बिठूर ऐतिहासिक, पौराणिक और पर्यटन की दृष्टिकोण से एक अत्यंत महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल है। भारत सरकार की सोच और उ0प्र0 सरकार के सतत प्रयासों से प्रदेश के समस्त ऐतिहासिक, पौरोणिक स्थलों का जीर्णोद्वार कर उन्हें पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है। इसी क्रम में ही प र्यटन मंत्रालय, भारत सरकार से ’’अर्थ गंगा मिशन’’ के अन्तर्गत भारत वर्ष की इस पावन नगरी “बिठूर” में समेकित पर्यटन विकास योजना विकसित करने के उद्देश्य से आज दिनांक 08-10-2021 को केडीए सभागार में स्टेक होल्डर की बैठक आहूत की गयी। उक्त बैठक में श्री अभिजीत सिंह ‘सांगा’, मा0 विधायक, विधानसभा क्षेत्र बिठूर, उपाध्यक्ष कानपुर विकास प्राधिकरण कानपुर, मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर, नगर आयुक्त नगर निगम कानपुर, अपर नगर मजिस्ट्रेट (पंचम) कानपुर नगर, प्रभागीय वनाधिकारी कानपुर, क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी, कानपुर तथा स्थानीय समितियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बैठक में पर्यटन विभाग, उ0प्र0 द्वारा बिठूर के समेकित पर्यटन विकास एवं सौन्दर्यीकरण कार्य की कार्य योजना प्रस्तुत की गयी, जिसमें घाटां का सौन्दर्यीकरण, आरती स्थल, प्रकाश व्यवस्था, साइनेज, मार्ग चौड़ीकरण जैसे आदि कार्यो को प्रस्तावित किया गया। इस बैठक में पर्यटन विभाग द्वारा इम्पैनल मेन्ट आर्किटेक्ट फर्म डिजाइन फैक्ट्री इण्डिया, नोएडा द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया।बैठक में सदस्यों द्वारा पर्यटकों के रात्रि अवस्थान तथा स्थानीय नागरिकों को रोजगार आदि मुहैया कराये जाने के दृष्टिगत प्रोजेक्शन मैपिंग, बोट संचालन, सोविनियर शॉप, कैफेटेरिया आदि की व्यवस्था करने तथा परिसर में पार्किंग, मार्गीय सुविधा आदि की पर्याप्त व्यवस्था कराये जाने का सुझाव दिया गया। बैठक में मा0 विधायक, बिठूर द्वारा बिठूर में उपलब्ध शासकीय भूमि (150 बीधा) को एडवेन्चर्स स्पोर्टस जैसे-तीरनदाजी, घुड़सवारी इत्यादि खेल सिखाने के कार्यो में उपयोग में लाये जाने का सुझाव दिया गया तथा सम्मानित सदस्यों द्वारा विभिन्न नये ऐसी गतिविधियों को प्रारम्भ किये जाने पर भी चर्चा की गयी।
क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी, कानपुर को पर्यटन विभाग के आर्किटेक्ट, डिजाइन फैक्ट्री इण्डिया, नोएडा को सदस्यों के सुझावों को सम्मिलित करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *