कानपुर। सब्ज़ी मंडी में व्यापारियों की समस्यायों को लेकर एक व्यापारी पंचायत हुई ,पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया ।गया ,पंचायत में व्यापारियों ने अपनी समस्याएं रखी,चकरपुर युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष पकंज कुशवाहा को भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का महानगर युवा महामंत्री मनोनीत किया गया ,तय हुआ कि समस्याओं के समाधान के लिए लखनऊ में मुख्यमंत्री से समय मांगा जाएगा,
आज चकरपुर सब्ज़ी मंडी में व्यापारियों की समस्यायों को लेकर एक व्यापारी पंचायत चकरपुर के व्यापारियों के साथ भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र व महानगर महामंत्री कमल त्रिपाठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद शुक्ला,युवा संग़ठन महामंत्री अजय शर्मा ,मधुर गुप्ता, नारायन सिंह,सत्यम मिश्र आदि प्रमुख पदाधिकारियों के साथ हुई । संग़ठन के सभी पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इस मौके पर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने चकरपुर युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष *पकंज कुशवाहा को भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की महानगर की युवा कमेटी का महामंत्र मनोनीत किया।
व्यापारी पंचायत में चकरपुर युवा व्यापार मंडल के महामंत्री जीतेन्द्र शाक्य ने कहा कि व्यापारियों ने मंडी में मंडी शुल्क लागू रहने व मंडी के बाहर मंडी शुल्क समाप्त हो जाने से घटते व्यापार से चिंता जाहिर की और मंडी में गंदगी से होने वाकई दिक्क्त व सफाई कम होने के लिए भी कहा।भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि चकरपुर सब्ज़ी मंडी की समस्याओं के समाधान के लिए लखनऊ में मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा जाएगा क्योकि मंडी के अंदर मंडी शुल्क कम करने का मामला उन्ही के अधीन है । यह भी कहा कि हम व्यापारी कृषि कानूनो का पूर्णतया समर्थन करते है इन कानूनों से मंडी के बाहर कृषि उत्पादों का व्यापार करने वाले व्यापारियों को फायदा हुआ है लेकिन मंडी के अंदर मंडी शुल्क कम करके 0.25 प्रतिशत किया जाना चाहिए।
पंचायत में प्रमुख रूप से चकरपुर मंडी से मोइन खा,संजय श्रीवास्तव, शुभाष दुबे,शिवनायक कुशवाहा,गोपाल राठौर, सुरेश कुशवाहा,जितेंद्र कुशवाहा जगदीश कनौजिया ,लालू भाई,राजवीर राजपूत आदि थे।