बचाएं किसी की जान आइए करें रक्तदान

श्री रानी सती दादी परिवार मंगल सीमित द्वारा एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन आज दिनांक 6 जून रविवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हॉल परेड कानपुर में किया गया।

जिसका शुभारंभ विशिष्ट अतिथि श्री नरेन्द्र शर्मा(निदेशक तिरंगा समूह) व राजेन्द्र कुमार जालान कानपुर ने श्री रानी सती दादी जी के चित्र को फूल माला पहना कर दीप प्रज्वलित करके रक्तदान महा शिविर का शुभारंभ किया शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा इस समय शहर में सभी ब्लड बैंक को ब्लड की बहुत अधिक आवश्यकता है ऐसे रक्तदान शिविर द्वारा रक्त की कमी को कुछ हद तक पूरा किया जा सकता है इस शिविर के लिए श्री राणी सती दादी परिवार मंगल सीमित के सदस्य बधाई के पात्र हैं।
हमारे रक्तदान शिविर में लगभग 92 सदस्यों व समाज से जुड़े अन्य लोगों ने रक्तदान कर इस संकल्प को पूरा किया। बचाएं किसी की जान आइए करें रक्तदान को पूरा किया।शहर मे आएं दिन देखने को मिल रहें रक्त संकट से निजात दिलाने के लिए दादी परिवार द्बारा इस पहल की शुरूआत की गई।दादी परिवार द्बारा युवाओं को रक्तदान करने और रक्त संकट से शहर को बचाने के लिये इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इससे पूर्व भी सीमित द्वारा होम आइसोलेशन कोरोना मरीजों को उनके घरों में भोजन थाली उपलब्ध करा कर उन परिवार को राहत दी इसी तरह संस्था द्वारा जरूरतमंद 15 कोरोना मरीजों को प्लाज्मा डोनेट कराने में सहयोग किया ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए 6 मरीजों को निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर भी संस्था द्वारा दिए गए हमारी संस्था समय समय पर मानव सेवा के लिए कार्य करती है आज के शिविर में मुख्य रूप सेअध्यक्ष आई एम.ए.डा.नीलम मिश्रा संस्था के अध्यक्ष अखिल खेतान, महामंत्री श्रीनाथ जालान, उपाध्यक्ष मनोज कुमार अग्रवाल, पदम जालान, रामअवतार झुरिया,रोहित तुलस्यान,ज्ञानेन्द्र विश्नोई, सुनील जालान,कमल बुधिया, साकेत रूगटा,अतुल, रुपेन्द्र बेरीवाल ने रक्तदान शिविर की व्यवस्था सभाली।  श्री राणीसती दादी परिवार मंगल सीमित
🙏 जय श्री राणीसती दादी जी🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *