शहर में 127 स्थानों पर आज रविवार की प्रात: 3 बजे से 5 बजे तक चेकिंग की गई ▪️ अपराध नियंत्रण व कर्फ़्यू पालन था उददेश्य
▪️सभी थानों की अधिक से अधिक फोर्स इसमें लगी
▪️पुलिस आयुक्त, दोनों अपर पुलिस आयुक्त समेत सभी अधिकारी भी इस कार्य में जुटे
▪️ हर प्वाइंट पर बैरियर, वाहन, टार्च, चमकीली जैकेट, आदि उपलब्ध थे
▪️ सभी कर्मियों को सुरक्षित व प्रभावी चेकिंग का प्रशिक्षण एसीपी व एसएचओ द्वारा कराया गया है
▪️ बहुत कम लोग निकलते दिखे सड़कों पर
▪️ आगे भी होगी ऐसी ग्रैंड चेकिंग
– असीम अरुण,
पुलिस आयुक्त
कानपुर नगर