कानपुर। कानपुर जिले सहित अन्य जिलों से आए बीएससी, बीकाम के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने विश्वविद्यालय में धरना प्रदर्शन किया। स्टूडेंट कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर यूनिवर्सिटी में धरना प्रदर्शन दे रहे थे। मांगों का हल न निकलते देख छात्र,छात्राओं ने आज उग्र प्रदर्शन कर जीटी रोड जाम कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया। सड़क से न हटने पर पुलिस ने छात्र छात्राओं पर लाठी चार्ज कर खदेड़ा।
छात्रों का आरोप है कि नंबर देने में धांधलेबाजी की गई है। जो छात्र कभी स्कूल नहीं आए और पढ़ने में कमजोर हैं उनको सही नंबर देकर पास कर दिया गया है। वहीं कई ऐसे मेधावी छात्र हैं जो फेल कर दिए गए हैं। सम नंबर के पेपर में विषम नंबर कैसे दे दिए गए। छात्रों का आरोप है कि कई दिनों से अपनी लिखित शिकायत कुलपति से कर रहे थे। लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई। छात्र छात्राओं का आरोप है कि धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर मारपीट की है। जिसमें कुछ छात्रों के चोटे आई हैं और कुछ के सिर फटे हैं। पुलिस ने उनको काफी दूर तक दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है। अब वह पुलिस की शिकायत मुख्यमंत्री और डीएम से कर कार्यवाही की मांग करेंगे।