बारिश के चलते आम जनजीवन पूरी अस्त व्यस्त हुआ जनजीवन

कानपुर :बारिश के चलते आम जनजीवन पूरी अस्त व्यस्त हुआ जनजीवन, जर्जर मकानों को लेकर कानपुर कमिश्नरेट पुलिस की चेतवानी, खाली कर दें पुराने जर्जर मकान, सुरक्षित जगह पर चले जाएं बाशिन्दे।
बड़ी बात, जर्जर मकानों को खाली करवाने व लोगों को अलर्ट रहने के लिए पुलिस कर रही गाड़ियों से एनाउंस, खुद खाकी वर्दी जर्जर भवनों के अंदर टपकते पानी में कर रही काम।कानपुर कमिश्नरेट में दहशत के साये में नौकरी करने को मजबूर पुलिसकर्मी, जर्जर बिल्डिंग में टपकते पानी में पन्नी डालकर काम करते दिखे पुलिस कर्मी, वहीं पुलिस कर्मी ही दे रहे लोगों को चेतवानी कि जर्जर मकान छोड़ दें।
कानपुर के बादशाही नाका थाने के हालात बद से बदतर दिखे, जर्जर भवन के नीचे बैठे वर्दी धारी, दहशत में दिखे, बारिश के चलते कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, सकते में पुलिसकर्मी।
जर्जर भवन में थाना और टपकता पानी कैमरे में हुआ कैद, जहां दहशत में काम करने पर मजबूर पुलिसकर्मी, थाने के अंदर बारिश के पानी का कहर, बाहर पुलिस दे रही चेतावनी।
लोगों को सचेत करने वाली खाकी खुद खतरे में, बिल्डिंग जर्जर होने के चलते थाने की छत से लगातार चू रहा बारिश का पानी, हो सकता है बड़ा हदशा।
इस जर्जर भवन में थाने की कई बार चल चुकी हैं खबरें, नहीं चेते जिम्मेदार अधिकारी, लगातार हो रही बारिश ने खोली पोल, दूसरे को सचेत करने वाले खुद असुरक्षा के साये में।
लोगों को चेतावनी देने वाली खाकी, खुद जर्जर भवनों में, शायद तभी बारिश के चलते जनता से जर्जर भवनों को छोड़ने का, हंस-हंसकर एनाउंस कर रहे पुलिसकर्मी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *