इटावा। वैश्विक महामारी की दूसरी लहर में सबसे अधिक आर्थिक नुकसान व्यापारियों का हुआ है।उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के सदर अध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं सदर संरक्षक आकाशदीप जैन बेटू ने का कि प्रदेश सरकार ने 31 मई तक लॉक डाउन बढ़ा दिया है समाजिक हित मे व्यापारी इसका स्वागत कर रहा हैं पिछले अप्रैल माह से व्यापारियों की स्थिति दयनीय है व्यापार खराब होने से अप्रैल-मई में दिखने वाला माल अब 1 साल तक गोदाम में पड़ा रहेगा, उसमें से आधा माल खराब हो जाएगा ऐसे हालत में व्यापारी अत्यधिक गर्दिश में चल रहा है व्यापारियों ने सदैव सरकार के हर कदम का स्वागत किया है हम मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से सिर्फ इतना निवेदन करते हैं कि जिस तरीके से सरकार ने पटरी दुकानदारों की चिंता की है उसी तरह अन्य व्यापारियों की भी चिंता करनी चाहिए व्यापारी समाज एवं उसके प्रति स्थानों से जुड़े हुए कर्मचारियों की दशा एवं दिशा को सुधारने के लिए एक निर्धारित समय सुनिश्चित कर बाजार खोलने की छूट सरकार अवश्य दे एवं बिजली का बिल चार्ट सहित माफ कर दिया जाए। मांग करने वालो में वरिष्ठ उपाध्यक्ष कामिल कुरैशी, महामंत्री ओम रतन कश्यप, अनवार हुसैन, रजत जैन, सरदार मनदीप सिंह, सर्राफा कमेटी अध्यक्ष मुन्ना बाबू, कोषाध्यक्ष विशाल गुप्ता, अमित तिवारी, आलोक गुप्ता, राहत हुसैन रिजवी, नबी मन्सूरी, बी.के. यादव, सौरभ दुबे, राम सिंह सभासद, मुस्तकीम राईन, वैध प्राणेश वर्मा, श्रीमती प्रमिला पालीवाल, मु.अनीस, वी.एस. कुशवाह, विकास जैन दूध वाले, इश्तायक कुरैशी, सरताज अहमद, विपिन कुशवाहा, अमित गुप्ता, पावेन्द्र शर्मा, गुलशन महरोत्रा , जैनुल आबदीन, सैयद लकी, रेडीमेड एसोसिएशन अध्यक्ष अभय टंडन, पंकज शर्मा, गजेन्द सिंह, नमित अग्रवाल, अविनाश चौरसिया, लखन सोनी, मुमताज अन्सारी, उमाकांत दीक्षित, मुकुल बुलानी, अम्बुज त्रिपाठी, मु. तहसीम, युवा जिला महामंत्री रिंकू यादव, अखिलेश शर्मा, युवा शहर अध्यक्ष अजय गुप्ता, प्रशान्त दीक्षित, डीएस चौहान आदि प्रमुख हैं।
2021-05-25