प्रशांत फाउंडेशन मसीहा बन आया आगे और धूमधाम से कराया बेटी का कन्यादान
प्रशांत फाउंडेशन इटावा ने एक और गरीब परिवार की बेटी कुमारी सोनी के हाथों में लगवाई मेंहदी बड़ी ही धूमधाम से किया बेटी का कन्यादान। श्री बबलू राम जिला वाराणसी के निवासी है उनका परिवार पहले से ही गरीबी से जूझ रहा था उनके लिए अपने परिवार का भरण पोषण ही बड़ी मुश्किल से चल रहा था उस पर उनकी बेटी कुमारी सोनी विवाह योग्य हो गई थी जिससे परिवार को बेटी की शादी की चिंता बहुत सता रही थी जैसे तैसे बेटी की शादी तय हो गई अब शादी में खर्च बहन करने के लिए उनके पास कोई साधन नहीं था ऊपर से यह लॉकडाउन होने के कारण उनके पास कोई साधन नहीं था जिससे वह बेटी के हाथ पीले कर सकें इससे परेशान होकर श्री बबलू राम एवं उनकी पत्नी श्री शांति देवी बहुत चिंतित थी और उन्होंने कई जनप्रतिनिधियों से एवं कई सामाजिक संगठनों से मदद के लिए गुहार लगाई लेकिन कोई आगे नहीं आया इसके बाद उन्हें प्रशांत फाउंडेशन इटावा के बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने प्रशांत फाउंडेशन इटावा के संस्थापक डॉ रिपुदमन सिंह से संपर्क किया और बेटी की शादी के लिए मदद मांगी डॉ रिपुदमन सिंह ने तुरंत अपने संगठन की कार्यकारिणी बैठक बुलाई जिसमें प्रशांत फाउंडेशन इटावा के संरक्षक श्री मान सिंह यादव जी एवं राष्ट्रीयअध्यक्ष डॉ हेमंत यादव एवं प्रदेशअध्यक्ष सुरजीत चौहान एवं प्रशांत फाउंडेशन के अन्य साथी बैठक में उपस्थित हुए और संगठन के साथियों के द्वारा यह फैसला लिया गया कि बेटी की शादी का खर्च प्रशांत फाउंडेशन उठाएगा और बेटी की शादी करवाएगा । इसके बाद प्रशांत फाउंडेशन इटावा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ हेमंत यादव के द्वारा बेटी के पिता को पूर्ण आश्वासन दिया गया कि हमारा संगठन बेटी की शादी करवाएगा । और दिनांक तेरह मई दो हजार इक्कीस को प्रशांत फाउंडेशन इटावा ने कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए इस बेटी का विवाह संपन्न कराया गया। प्रशांत फाउंडेशन इटावा अब तक लगभग कई गरीब परिवारों की कन्याओं का विवाह करा चुका है और प्रशांत फाउंडेशन इटावा हमेशा जनहित के कार्यों में समर्पित रहता है।