कानपुर नगर
भाजपा को दीमक और घुन से संबोधित किया बहराइच के पूर्व संसद ने, कहा उप्र सरकार और भाजपा युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रही है, जातीय जनगणना को बताया अति आवश्यक
कानपुर के नानाराव पार्क स्थित आंबेडकर प्रतिमा स्थल पर आयोजित कांग्रेस के जय बापू जय भीम जय संविधान कार्यक्रम में बहराइच के पूर्व सांसद कमल किशोर कमांडेंट ने भाजपा को दीवार पर लगी दीमक बताते हुए उप्र सरकार को आड़े हाथों लिया । उन्होंने बताया कि देश नि नव जवान पीढ़ी को देश की भाजपा सरकार और उप्र की योगी सरकार बर्बाद करने का काम कर रही है । भाजपा सरकार की तुलना उन्होंने दीवार पर लगी दीमक के साथ गेहूं में लगे घुन से भी कर डाली । उनके अनुसार कांग्रेस पार्टी की जातीय जनगणना की मांग से देश की जनता का भला होगा और युवा पीढ़ी को सही और गलत का पता चल सकेगा ।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के महू में आज कांग्रेस की ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा’ का आयोजन किया जा रहा है। पूरे हिंदुस्तान में विचारधारा की लड़ाई चल रही है, एक तरफ कांग्रेस है, जो संविधान को मानती है और इसके लिए लड़ रही है वहीं दूसरी तरफ भाजपा और संघ है, जो संविधान के खिलाफ हैं, इसे कमजोर करते हैं और खत्म करना चाहते हैं ।