कानपुर ब्रेकिंग भू माफिया और कबजेदारों का आतंक जारी
कानपुर के नौरैया खेड़ा से लेकर दबौली गुजैनी क्षेत्र खुर्जा नहर में अवैध कब्जे में मचा रखा है आतंक आए दिन नहर की जमीन को पाठ कर उसे पर भवन निर्माण व पशुपालन कर जमीन को हड़प कर सरकारी जमीन को चूना लगा रहे।
आपको बता दे की खुर्जा नहर में काफी समय से कम पानी आने की वजह से आसपास के क्षेत्रीय लोगों ने 30 से 50 फुट जमीनों को कब्जा कर मकान भी बना लिए और उनके लिए मालिकाना हक भी उन पर जताते हैं आए दिन विवादों में रहने वाली है जमीन पर अभी तक सिंचाई विभाग व जल निगम एवं कानपुर के मेयर अभी इन जमीनों पर दिख रही है मेहरबान
सरकारी जमीनों पर अवैध कबजेदारों पर कब चलेगा हंटर अब देखना या होगा कि इन जमीन के कब्जदारों पर कब होगी कार्रवाई या इसी तरीके के नहर की जमीनों पर कब्जे होते रहेंगे।