आज प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिली योजना के संबंध मुख्य विकास अधिकारी, की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजनान्तर्गत यूपीनेडा के पंजीकृत टाटा सोलर पॉवर के वेडर्स एवं आरएमआई प्रतिनिधियों तथा परियोजना अधिकारी यूपीनेडा, के साथ योजना कियान्वयन में अपेक्षित प्रगति प्राप्त करने उद्देश्य से बैंकर्स से समन्वय, केस्को डिस्कॉम के समन्वय में आ रही कठिनाईयों एवं समस्या के निदान के संबंध में बैठक की गई जिसमें पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत उपभोक्ताओं एवं आपूर्तिकर्ताओं (वेडर्स) द्वारा डिस्कॉम केस्को से निम्न लिखित समस्याएं सूचित गई जिसमें उपभोक्ता / लाभार्थियों नेटमीटगि अन्तर्गत मीटर टेस्टिंग संबंधित टेस्ट लैब / प्रयोगशाला में अधिक का समय लगने, स्थापित संयंत्रों के निरीक्षण में विलम्ब होने एवं सोलर संयंत्र की पूर्ण कमीशनिंग उपरांत स्मार्टमीटर कान्फ्युगरेशन में विलंब के कारण सोलर संयंत्र से सौर उत्पादन के अनुरूप लाभ नहीं मिल पा रहा है शासन की महत्वाकांक्षी योजना में अपेक्षित प्रगति प्राप्त नहीं हुई है। इस संबंध में अग्रेतर कार्यवही हेतु नेटमीटर आपूर्तिकर्ता कम्पनियों के टेस्टिंग रिपोर्ट एवं सोलर रूफटॉप के सोलर उत्पादन के लाभ उपभोक्ताओं को समय से प्राप्त हो प्रबंध निदेशक केस्को से वार्ता कर समस्या के निदान हेतु अनुरोध किया गया एवं परियोजना अधिकारी नेडा को सभी बैंकर्स के स्तर पर लंबित आवेदनों के लिये क्षेत्रीय प्रबंधकों के साथ बैठक करानें एवं यूपीनेडा में पंजीकृत वेडर प्रतिनिधियों के साथ अपेक्षित प्रगति प्राप्त करनें तथा समस्याओं के समय से निदान हेतु नियमित समीक्षा पाक्षिक बैठक कराने के निर्देश दिये गये।
16/1/2005 परियोजना अधिकारी,
यूपीनेडा-कानपुर नगर।
पत्रांकः
/ कानपुर नगर/पीएम.सू.घर.मु.बि.यो./2024-25
दिनांकः जनवरी, 2025
सेवा में,
जिला सूचना अधिकारी,
कानपुर।
$16/1/2015
परियोजना अधिकारी, यूपीनेडा-कानपुर नगर।