जज की बेटी ने दिखाया दम योग में गढ़ा नया परचम
आज का दिन न केवल हमारे देश के लिए गर्व का है बल्कि योग के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित करने का भी है। रघुवीर सिंह राठोर (अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश) कानपुर नगर की बेटी मोहिनी राठौर ने योग में अपनी अद्भुत प्रतिभा और अनुशासन के बल पर विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया है। यह उपलब्धि न केवल उनके कठिन परिश्रम व समर्पण को दर्शाती है बल्कि भारतीय योग के महत्व को भी प्रकाशित करती है मोहिनी राठौर ने सलम्बा शीर्षासन कोणासन में सबसे अधिक 11 मिनट रोककर एक नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया है। मोहिनी अभी दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट आगरा से पीएचडी करने के साथ-साथ योग की अध्यापिका बनने के लिए स्वस्ति योगा सेंटर पुणे से ऑनलाइन प्रशिक्षण भी ले रही है वह न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि समाज सेवा में भी आगे है।वह एक सामाजिक संचालिका भी है और मंच से योग के साथ-साथ महिला शिक्षा के लिए समाज को जागरूक करने का काम करती है हाल ही में उन्होंने उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आगरा के कार्यक्रम का सफल संचालन करके विश्व धरोहर को समेटने का भी संदेश समाज को दिया। वह कई एनजीओ से जुड़कर गौ सेवा और सभी जानवरों के प्रति प्रेम और सौहार्द को भी अपने जीवन का हिस्सा बनाए हुए हैं।
वह अपना प्रेरणास्त्रोत अपने पिताजी को मानती है जिन्होंने बचपन से ही योग व ध्यान की शक्ति से स्वयं को मजबूत बनाकर बहुत ही अथक प्रयासों और संघर्ष के साथ न्यायाधीश का पद प्राप्त किया और जो वर्तमान में कानपुर में न्यायाधीश के रूप में समाज को न्याय प्रदान करने के लिए कार्यंरत है।
मोहिनी ने निरंतर अभ्यास और दृढ़ निश्चय के साथ योग को न केवल अपने जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाया बल्कि आज इसमें अपनी एक अलग पहचान भी बना ली है। विश्व रिकॉर्ड बनाकर न केवल कानपुर और आगरा का नाम रोशन किया बल्कि पूरे भारत का विश्व में परचम लहराया।मोहिनी ने युवाओं को कुछ पंक्तियों द्वारा संदेश दिया, “योग केवल अभ्यास नहीं है आत्मा की पहचान है।विश्व रिकॉर्ड बनाना भारत के योग की महान शान है।”विश्व रिकॉर्ड बनाना मेरे लिए गर्व की बात है पर मेरी असली जीत तब है जब आज का युवा इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाएगा।” जैसे हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा है, ,”योग करो निरोग रहो।”यह उपलब्धि शाबित करती है “कि जब इंसान अपने लक्ष्य के प्रति पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ अथक प्रयास करता है तो कोई भी सपना असंभव नहीं होता।” योग के क्षेत्र में यह एक नई ऊंचाई आने वाले युवा पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत का काम करेगी।इस अवसर पर प्रख्यात समाजसेवी, देश रत्न राघव शुक्ला (मंत्री/प्रबंधक) श्री राघव गोवर्धन गौशाला समिति, शिवली कानपुर देहात उपस्थित रहे।