नवाबगंज निवासी एक और युवक हुआ आनलाइन ठगी का शिकार
कानपुर_जहां आनलाईन ठगी के शिकार से बचने के लिए शासन_प्रसाशन बङे बङे ऐड विज्ञापनों, मैसेज के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की भरपूर कोशिश कर रहें हैं, इसके बावजूद कुछ लोग अब भी आनलाईन ठगी का शिकार बन रहे हैं.ऐसी ही एक घटना शहर के नवाबगंज थानांतर्गत ख्योरा निवासी अखिलेश कुमार त्रिवेदी के साथ हो गयी-कल सुबह 8.30 बजे रवि नाम से उनके फोन पर काल आती है और अपना परिचय देते हुए अपना यूपीआई न चलने की बात कह कर फर्जी तरीके से 75 हजार रू का टेक्स मैसेज भेज कर दूसरे के अकाउंट में बङी चलाकी के साथ पैसा ट्रांसफर करा लेता है और पीङित जब अपना अकाउंट चेक करता है तो उसके अकाउंट में तीन सौ रू बचता है, पीङित 1930 पर काल करने के बाद साइबर सेल गया वहां केवल उसे आश्वासन मिला.
पीङित का रो रोकर बहुत बुरा हाल है और वह प्रशासन एवं मीडिया से मदद की गुहार लगा रहा है.