इरादा हमारा है सच्चा पढ़े, बढ़े हर बच्चा
कम्पोजिट कन्या विधालय दालमंडी के आधुनिकीकरण कार्यों उदघाटन माताजी प्रोफेसर ऊषा बाजपेई द्वारा कराया गया।
माताजी के आर्शीवाद से एक सोच को पूरा करने का प्रयास किया गया।बच्चों को बेहतर आधुनिक शिक्षा का माहौल जिसमें तकनीकी टीवी बोर्ड, उच्च क्वालिटी के फर्नीचर, फाल्ससीलिंग छत, रंग-रोगन, चित्र, पंखे, प्राईवेट स्कूलों से भी अच्छी कक्षाएं उपलब्ध कराई गई।इस मौके पर वंदना बाजपेई एवं आर.के. त्रिपाठी (प्रधानाचार्य), अवधेश बाजपेई अध्यक्ष किराना व्यापार मंडल, अवधेश जायसवाल (टिल्लू भैया), राजीव मेहरोत्रा (पूर्व पार्षद), कुतुबुद्दीन मंसूरी, पप्पन शर्मा, नंदलाल जायसवाल, मनोज गुप्ता कुक्कू, रोशन गुप्ता, अजय जायसवाल, शिवकुमार गुप्ता, नटवर मिश्रा, प्रदीप यादव, कुलदीप यादव, आनंद बाजपेई, चंकी गुप्ता, आकाश यादव, प्रशांत मोहन जायसवाल विक्की, पुण्य जैन, के.के. मालवीय आदि मौजूद रहे।